टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy S21 FE फोन जल्‍द दे सकता है दस्‍तक, ये जानकारी आई हूई लीक

Samsung Galaxy S21 FE को कथित तौर पर सैमसंग की अधिकारिक मैक्सिको वेबसाइट पर देखा गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस लिस्टिंग में कोई स्पेसिफिकेशन नहीं बताई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग ने इसकी जानकारी को वहां से हटा दिया है। पिछले दिनों ही आए लीक से इस स्मार्टफोन का डिजाइन पता चलता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy S21 FE में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है। मगर सैमसंग की ओर से इस फोन को लेकर सामने आईं खबरों के बारे में कोई पुष्टि नहीं मिली है।

GalaxyClub की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Samsung की मैक्सिको वेबसाइट पर Galaxy S21 FE को लिस्ट किया गया है। मगर उसके बाद से ही इसकी जानकारी को वहां से हटा दिया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि फोन के लिस्ट होने की खबर बाहर आते ही सैमसंग ने इसे वहां से हटा दिया है। रिपोर्ट कहती है कि Galaxy S21 FE के लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स को Galaxy S21 series के पेज पर पुन:निर्देशित किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें Samsung Galaxy S21 FE का छोटा सा प्रीव्यू दिया गया है। मगर वहां पर कोई विवरण नहीं दिया गया है।



इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी होगी। यह vanilla Galaxy S21 में दी गई 4,000mAh बैटरी से अधिक होगी लेकिन Galaxy S21+ (76,999 रुपये) में दी गई 4,800mAh बैटरी से कम होगी।

टिप्स्टर स्टीव हैमरस्टोफर (OnLeaks) ने इससे पहले Samsung Galaxy S21 FE का एक रेंडर शेयर किया था। इसमें इस स्मार्टफोन का डिजाइन Samsung Galaxy S21 सीरीज के बाकी फोन की तरह ही बताया गया था। उन्होंने कहा था कि इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की होल पंच डिस्पले होगी जो कि vanilla Galaxy S21 की 6.2 इंच डिस्पले से बड़ी होगी। ऐसा भी कहा गया है कि यह अनुमानित फोन Galaxy S21 के 155.7×74.5×7.9mm साइज से थोड़ा छोटा होगा।

Share:

Next Post

Realme X7 Max जल्‍द होगा पेश, मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा

Thu May 6 , 2021
Realme X7 Max 4 मई को भारत में लॉन्च होना था। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च को लंबित कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर से जूझते देश में कंपनी अभी लॉन्च इवेंट नहीं करना चाह रही है। कुछ लीक हुई फोटोज में इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आई हैं। जिसके मुताबिक फोन में […]