टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy S23 की लॉन्चिग का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ भारत में इस दिन होगा लॉन्‍च

नई दिल्ली (New Delhi) । दिग्‍गज टेक कंपनी Samsung अपनी नई सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 series) को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में लॉन्चिंग से पहले ही शुरू हो गई है। Samsung Galaxy S23 series के फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023, एक फरवरी 2023 को होगा जिसमें Samsung Galaxy S23 series की लॉन्चिंग होगी। इस सीरीज के तहत Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra फोन लॉन्च किए जाएंगे। इससे पहले भी Samsung ने फरवरी के पहले सप्ताह में ही गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया है। नई फोन सीरीज की लॉन्चिंग के पहले ही इसकी जानकारी सामने आ गई है। दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी एस23 सीरीज के सभी फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरे मिलेंगे।

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 1 फरवरी 2023 को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समयानुसार 11.30 बजे रात में शुरू होगा। इवेंट का लाइव प्रसारण सैमसंग की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा। Galaxy S23 सीरीज के साथ सैमसंग ने अल्टिमेट प्रीमियम एक्सपीरियंस का वादा किया है। Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।


Samsung Galaxy S23 series की स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस23 सीरीज के सभी फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे, हालांकि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का मिलेगा। इस सीरीज के गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23 प्लस के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है, वहीं गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को 12 जीबी रैम और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल में पेश किया जा सकता है।

गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा बोटैनिक ग्रीन, कॉटन फ्लावर, मिस्टी लिलैक और फैंटम ब्लैक शेड्स में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज के फोन की कीमतें गैलेक्सी एस22 सीरीज जैसी ही होगी। गैलेक्सी एस23 सीरीज को 5,000mAh की बैटरी से लैस किया जा सकता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज फोन का वजन लगभग 228 ग्राम होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S23 series के फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से 1,999 रुपये के साथ बुक किया जा सकता है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी सेल शुरू होने के बाद 5,000 रुपये तक के फायदे देगी, हालांकि इस ऑफर के लिए 31 मार्च 2023 से पहले Samsung Galaxy S23 series के फोन को खरीदना होगा और एक्टिव करना होगा।

Share:

Next Post

Sidharth Malhotra के लिए आसान नहीं थी बॉलीवुड की राह, फिल्मों से पहले करते थे यह काम

Mon Jan 16 , 2023
डेस्क। बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था। यहीं से उन्होंने शुरुआती शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई हासिल की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया। सिद्धार्थ ने अपने निजी खर्च को पूरा करने के लिए […]