टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G फोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्‍ट Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G को गुपचुप तरीके से जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है। यह Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें Samsung Galaxy Tab S7 और Samsung Galaxy Tab S7+ शामिल हैं। नया Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, इसमें 12,4 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस टैब के बॉक्स में कंपनी ने S पेन को भी शामिल किया है।

Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G Tecno Spark 7 Pro कीमत व उपलब्‍धता
नए Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G की कीमत जर्मनी ने EUR 649 (लगभग 57,800 रुपये) तय की गई है, जिसमें टैब का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। इसे आप Samsung वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं, जिसमें आपको मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे। WinFuture की रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने इस टैबलेट में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प भी पेश किया है, लेकिन इस कंपनी की वेबसाइच पर फिलहाल लिस्ट नहीं किया गया है।



Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G खास फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Samsung One UI पर काम करता है, जिसमें 12.4 इंच (2,560×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने इसके साथ S पेन सपोर्ट दिया है, कनेक्टिविटी विकल्प में ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट गीगाबिट वाई-फाई आदि शामिल है। इसमें Samsung DeX app सपोर्ट भी मौजूद है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इस सेंसर के साथ 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इस टैब में 10,090एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस टैब को 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share:

Next Post

OnePlus के ये दो दमदार फोन भारत में जल्‍द ले सकते हैं एंट्री, BISवेबसाइट पर हूए स्‍पॉट

Tue May 25 , 2021
OnePlus कंपनी के दो दमदार फोन OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord 2 (अनआधिकारिक नाम) जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। यह दोनों ही फोन कथित रूप से ब्यूरो ऑफर इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है, जिससे इसके तुरंत भारत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। […]