टेक्‍नोलॉजी

जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में इस लॉन्‍च होगा Realme Book Slim लैपटॉप, कंपनी ने की पूष्टि

लंबे समय से खबरे आ रही है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme अपने नये लैपटॉप को लॉन्‍च करने वाली है। अब कंपनी ने अपने पहले लैपटॉप Realme Book Slim की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। कंपनी ने मीडिया भेजने शुरू कर दिए हैं। Realme Book Slim की लॉन्चिंग भारत में 18 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे होगी। बता दें कि Realme Book Slim रियलमी बुक सीरीज लैपटॉप का एक मॉडल है। यह भी संभव है कि इस सीरीज के तहत अन्य लैपटॉप मॉडल भी पेश किए जाएं। Realme Book सीरीज के लैपटॉप में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा, इसकी पुष्टि कंपनी ने भी कर दी है। हाल ही में रियलमी भारत और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।

Realme Book Slim में पीसी कनेक्ट नाम से एक स्पेशल फीचर मिलेगा जिसकी मदद से फोन को लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इससे पहले एक टिप्स्टर ने दावा किया था कि Realme Book Slim में 2K डिस्प्ले मिलेगी और डुअल हार्मन कार्डन स्पीकर का सपोर्ट होगा। लैपटॉप स्लिम और हल्का होगा। कंपनी अपने इस अपकमिंग लैपटॉप को गेम चेंजर के तौर पर प्रमोट कर रही है।

Realme Book Slim लैपटॉप संभावित फीचर्स



कहा जा रहा है कि अपकमिंग लैपटॉप में 14 इंच की 2K डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 2160×1440 पिक्सल होगी। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 300 निट्स होगी और ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी होगा। लैपटॉप में इंटेल Core i5-1135G7 प्रोसेसर और इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स मिलेगा।

Realme Book Slim में 16GB रैम के साथ 512GB की PCIe स्टोरेज मिल सकती है. इसके अलावा इसमें डुअल स्पीकर के साथ माइक्रोफोन मिलेगा। कीबोर्ड बैकलाइट सपोर्ट के साथ आ सकती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए पोर्ट, दो USB 3.1 टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा।

Realme Book Slim में 54Whr की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा और लैपटॉप का वजन 1.3 किलोग्राम होगा। Realme Book Slim की कीमत 55,000 रुपये के करीब हो सकती है।

Share:

Next Post

Moto G60s फोन 50 वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ हुआ लॉन्‍च, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

Thu Aug 12 , 2021
नई दिल्ली। Lenovo की स्‍मामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने ब्राजील में अपना नया स्मार्टफोन Moto G60s ऑफिशल तौर पर लॉन्च कर दिया है। नए मोटो जी60एस में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 6 जीबी रैम, 64 मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 50 वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ […]