मनोरंजन

ड्रग रैकेट में फंसीं संजना गलरानी का जबरन कराया गया था धर्म परिवर्तन


सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल (Sandalwood Drug Scandal) में फंसीं कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी (Sanjana Galrani) को बीते दिनों कर्नाटक हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। वह करीब तीन महीने तक जेल में बंद रही थीं। जेल में वह बीमार हो गई थीं और इसी के चलते उनके वकील ने हाई कोर्ट से जमानत का आग्रह किया था। अब संजना को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। आरोप है कि संजना गलरानी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।

गलूरू में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है कि संजना गलरानी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया था। अमृतेश नाम के वकील ने पुलिस स्टेशन में एक मौलवी के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, संजना ने 9 अक्टूबर 2018 को हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया था, और अपना नाम बदलकर उन्होंने माहिरा कर लिया था।

शिकायत में आगे लिखा है, सबूत के लिए संजना का नाम बदलकर प्रमाण पत्र भी तैयार किया गया। एफआईआर में, यह संकेत दिया गया है कि अभिनेत्री की इच्छा के खिलाफ उनका धर्म परिवर्तन कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में कानूनी राय मांगी है और आगे की कार्रवाई के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।

कुछ दिन पहले, अजीज नाम के एक शख्स के साथ संजना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। कहा गया कि दोनों शादी कर चुके हैं। इसके साथ ही दारुल उलूम शाह वलीउल्लाह में मौजूद दस्तावेज के मुताबिक संजना अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना चुकी हैं।

संजना ने साल 2006 में फिल्म Ganda Hendathi के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद संजना ने कई फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस तेलूगू और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। संजना कलर्स के रिएलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आई थीं। इस शो में वह पारस छाबड़ा की दुल्हन बनने के लिए पहुंची थीं।

Share:

Next Post

नहीं रहे वैज्ञानिक प्रो. नरसिम्हा, 'तेजस' बनाने में थी अहम भूमिका

Tue Dec 15 , 2020
नई दिल्ली । तेजस लड़ाकू विमान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो. रोद्दम नरसिम्हा का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रो. नरसिम्हा को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्हें बीते 8 दिसम्बर को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार रात 8 बजे चिकित्सकों […]