देश

संजय राउत का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- बदले की भावना से काम कर रहा राज्‍य का गृह मंत्रालय

मुंबई (Mumbai) । शिवसेना (उद्धव गुट) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) पर बड़ा आरोप लगाया है. संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय (home Ministry) बदले की भावना से काम कर रहा है.

फडणवीस के खुद को कारतूस कहने पर पलटवार किया और महाराष्ट्र सरकार को नपुंसक सरकार बता डाला. ये कहते हैं कि कारसूत हूं, दरअसल ये भीगा कारतूस हैं. गर्भवती महिला के ऊपर हमला करते हैं. ये नपुंसक सरकार है. डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सावरकर जी का नाम लेने का अधिकार नहीं है.


राउत ने आगे कहा, ममता जी की बात सही है, जहां जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां दंगे हो रहे है, किसी भी स्टेट को उठाकर देख लीजिए.

फडणवीस ने कहा था कारतूस
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के ठाणे में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर सीएम शिंदे को गुंडा मुख्यमंत्री कहा था. इस दौरान ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को फड़तूस (बेकार) गृहमंत्री बताया था. ठाकरे के इसी बयान पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, वे फड़तूस नहीं, कारतूस हैं, झुकेंगे नहीं, घुसेंगे.

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया था आरोप
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर हिंसा के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी पर दंगों की फंडिंग का आरोप लगाया था. ममता बनर्जी ने कहा था कि जिस राज्य में बीजेपी सत्ता में नहीं होती है, वहां दंगे होते हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी पर दंगों की फंडिंग और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. ममता ने कहा था कि यहां लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर बीजेपी वालों के साथ मीटिंग की और वापस चले गए.

Share:

Next Post

स्टॉर्मी डेनियल के पास हैं कई लग्‍जरी कारों का कलेक्‍शन, जानिए कितनी अमीर है एडल्‍ट स्‍टार?

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । एक एडल्ट फिल्म स्टार (adult movie star) को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी के आरोपों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जेल जाना पड़ सकता है. जिस एडल्ट स्टार की वजह से ट्रंप को सजा की नौबत आई, उनका नाम स्टॉर्मी […]