भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोरोना हॉटस्पॉट बना बने सतपुड़ा, विंध्याचल और बल्लभ भवन

अब तक 260 अधिकारी कर्मचारी संक्रमित, 3 ने तोड़ा दम

भोपाल। राजधानी में राज्य स्तरीय सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ काम कर रहा है। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है। इसके बावजूद भी सरकार के प्रमुख कार्यालय बल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा ही है। अभी तक 260 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी कोरेाना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 3 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। आम लोगों के प्रवेश पर रोक के बावजूद भी राजनीतिक लोगों की बड़ी संख्या में एंट्री हो रही है। कर्मचारियों का आरोप है कि विभागों में कोरोना संक्रमण से बचने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, इस वजह से महामारी फैल रही है।
मंत्रालय में अभी तक 45 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें ज्यादातर कर्मचारी व अधिकारी हैं। यहां दो कर्मचारियों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। सतपुड़ा में स्वास्थ्य संचालनालय में सबसे पहले 100 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित निकले थे। हाल ही में इसी भवन में लगने वाले आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में 12 से अधिक कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। दूसरे विभागों में भी आए दिन एक-दो कर्मचारी संक्रमित मिले रहे हैं। इसी तरह विंध्याचल भवन में खाद्य विभाग के दफ्तर में कुछ कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इस तरह तीनों भवनों में संक्रमितों की संख्या 250 के करीब पहुंच चुकी है। इस वजह से दूसरे कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारी नेता वीरेंद्र खोंगल, ओपी कटियार, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजकुमार पटेल, विजय रघुवंशी आदि का कहना है कि मंत्रालय, विंध्याचल व सतपुड़ा भवन में कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

Share:

Next Post

अंडा खिलानी पर अड़ीं इमरती, भाजपा ने किया किनारा

Mon Sep 7 , 2020
अकेली पड़ी महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री भोपाल। आंगनवाडिय़ों में बच्चों को पोषण आहार के रूप में अंडा वितरण को लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री इमरती देवी अकेली पड़ गईं है। भाजपा ने इमरती के इस बयान से दूरी बना ली है। हालांकि इमरती अभी भी बच्चों में […]