विदेश

सऊदी अरब फिर पाकिस्तान पर हुआ मेहरबान, अब दी ये छूट

नई दिल्ली: भयानक आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान पर सऊदी अरब ने एक बार फिर मेहरबानी की है. सऊदी किंगडम ने उसे कर्ज चुकाने में बड़ी राहत दी. इसके साथ ही उसे अगले साल तक किंगडम का कर्ज चुकाने की मोहलत मिल गई है. पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ी राहत इसलिए है, क्योंकि अगर सऊदी अपना पैसा मांग लेता तो पाकिस्तान का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व यानी देश का विदेशी मुद्र भंडार हिल जाता और यह 4 बिलियन डॉलर के नीचे चला जाता.

अब सऊदी ने जब तीन बिलियन डॉलर का कर्ज एक साल तक और पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में रखने की अनुमति दे दी है तो यह पाकिस्तानी हुकूमत के लिए सुकून देने वाला है, क्योंकि पुराने समझौते के अनुसार पाकिस्तान यह रकम 5 दिसंबर तक ही रख सकता था. उसके बाद उसे इसे लौटाना होता. पाकिस्तान के स्टेट बैंक ने सऊदी के फैसले के बाद खुशी जाहिर की है. कहा है कि इससे देश की आर्थिक तरक्की को मदद मिलेगी. जुलाई के महीने में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 8.1 बिलियन डॉलर रहा था, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक हालत के सुधरने के संकेत मिले थे.


यूएई, सऊदी अरब और आईएमएफ ने की मदद
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति तो वैसे कई दशक से बदहाल है और पिछले वित्त वर्ष में विदेशी मुद्र भंडार कुछ इस तरह गिरना शुरू हुआ कि वो संभाले नहीं संभला. फरवरी के महीने में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन बिलियन डॉलर के नीचे चला गया, जिसके बाद खूब हाय-तौबा मची. स्थिति तब सुधरी जब आईएमएफ ने 1.2 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद एक समझौते के तहत पाकिस्तान को दी. बाद में यूएई और सऊदी अरब ने जब एक बड़ी रकम पाकिस्तान के स्टेट बैंक में कर्ज के तौर पर जमा किया तो इस्लामाबाद का मुद्रा भंडार संभला.

यूएई करेगा पाकिस्तान में निवेश
पाकिस्तान में अगले साल आम चुनाव होना है और जैसी पाकिस्तान में व्यवस्था है, वहां चुनाव की तैयारियों के दौरान केयरटेकर सरकार सरकारी कामकाज संभालती है. अभी वही कार्यवाहक सरकार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का हाल भी देख रही है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ मुल्क की आर्थिक सेहत को सुधारने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. अभी वह यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में हैं जहां पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कई समझौते हुए हैं. यूएई इन समझौतों के तहत पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर निवेश करेगा.

Share:

Next Post

उज्जैन से मुंबई दिल्ली रेलमार्ग ट्रेनों की स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा होगी

Thu Nov 30 , 2023
नागदा से गोधरा तक सभी कर्व खत्म कर रहा है रेलवे, 15 से 16 घंटे का सफर 12 घंटे में होगा पूरा उज्जैन। शहर से एक्सप्रेस ट्रेनों में मुंबई और दिल्ली तक की यात्रा करने वाले यात्री अब आने वाले दिनों में 15 से 16 घंटे के सफर को 12 घंटे में पूरा कर सकेंगे। […]