खेल

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 28 रनों से हराया, तुषार-जडेजा के सामने टेके घुटने

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-53 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रनों से हरा दिया. रविवार (5 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हुए इस मैच में मेजबान टीम पंजाब को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला (Punjab got the target of 168 runs to win.) था, जिसका पीछा करते हुए वह 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी (Captaincy of Ruturaj Gaikwad) वाली सीएसके की मौजूदा सीजन में 11 मैचों में यह छठी जीत रही और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की यह 11 मैचों में यह सातवीं हार रही.

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. जडेजा ने पहले बल्ले से 43 रन बनाए और फिर तीन विकेट भी लिए. पंजाब किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह भी कमाल कर सके. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे प्रभसिमरन ने 30 और शशांक सिंह ने 27 रन बनाए. चेन्नई की ओर से जडेजा के अलावा सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने भी गेंद से धांसू प्रदर्शन किया. दोनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.


मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जडेजा ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 और डेरिल मिचेल ने 30 रनों का उपयोगी योगदान दिया. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड किया. पंजाब के लिए हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह को दो सफलताएं हासिल हुईं.

इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को मौका मिला. मुस्ताफिजुर नेशनल ड्यूटी पर बांग्लादेश लौट चुके हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही तगड़ा मुकाबला रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने 16 जीते, जबकि पंजाब को 15 मैचों में सफलता मिली है. दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 1 मई को दोनों टीमों के बीच चेपॉक में मैच हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

Share:

Next Post

इजरायल के PM नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमास की मांग के आगे समर्पण करना हमारी भयानक हार...

Sun May 5 , 2024
नई दिल्ली: इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच लंबे समय से जंग जारी है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में जंग खत्म करने की हमास की मांग के आगे समर्पण करना […]