विदेश

सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अमेरिका से नाराज, विदेश मंत्री ब्लिंकन को घंटों कराया इंतजार

जेद्दा (Jeddah) । सऊदी अरब (Saudi Arab) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) (Crown Prince Mohammed bin Salman) इन दिनों अमेरिका (America) से नाराज प्रतीत हो रहे हैं. इसकी एक बानगी हाल ही में तब दिखी, जब एमबीएस ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) को मुलाकात के लिए घंटों इंतजार कराया और फिर आखिरकार अगले दिन उनसे मुलाकात की.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक इजरायल पर हमास के हमलों के खिलाफ समर्थन जुटाने के ब्लिंकेन के प्रयासों का हिस्सा थी. बैठक के कथित स्थगन और युद्ध के ‘बढ़ने’ पर अलग-अलग विचारों के बावजूद, ब्लिंकन ने संवाददाताओं से कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ उनकी बातचीत ‘बहुत सार्थक’ थी.


वहीं सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार, बैठक में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गाजा पर इजरायली नाकाबंदी को हटाने सहित संघर्ष को रोकने और अंतरराष्ट्रीय कानून को बनाए रखने के तरीके खोजने के बारे में बात की.

क्राउन प्रिंस सलमान ने ब्लिंकन को संकट को कम करने और शांति स्थापित करने के लिए रियाद द्वारा किए जा रहे राजनयिक प्रयासों के बारे में भी बताया, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सहित क्षेत्रीय नेताओं के साथ बातचीत शामिल है. इसके अलावा, क्राउन प्रिंस ने फिलिस्तीनियों को अपने वैध अधिकार प्राप्त करने और न्यायसंगत और स्थायी शांति सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

दूसरी ओर, ब्लिंकन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायल को हमास के इन हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का अधिकार है कि ऐसा दोबारा न हो. ब्लिंकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं जिस भी देश में गया, वहां यह सुनिश्चित करने का दृढ़ संकल्प था कि यह संघर्ष न फैले.’ उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभाव, अपने रिश्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं कि ऐसा न हो.

Share:

Next Post

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी फिर होंगे गिरफ्तार, 22 साल पुराने केस में वारंट जारी

Tue Oct 17 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। बस्ती (Basti) एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने अपहरण मामले (Kidnapping cases) की सुनवाई करते हुए सोमवार को पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा किया। 22 साल पुराने केस (22 year old case) कोर्ट (Court) ने एसपी बस्ती को पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी (Former minister Amarmani Tripathi) की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित […]