बड़ी खबर व्‍यापार

SBI का अपने ग्राहकों को अलर्ट, इन App का ना करें इस्तेमाल वरना होगा लाखों होगा नुकसान

मुंबई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने कस्टमरों से इंस्टेंट लोन एप्स (Instant Loan Apps) के इस्तेमाल से बचने को कहा है। एसबीआई (SBI) ने अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कहा कि अगर वो ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो ठग उनके अकाउंट को खाली कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक अगर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा कि सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए का लोन मिलेगा। जिसे बस क्लिक करना होता है, ऐसी लिंक्स से बचे। यह खाता खाली कर सकते हैं।


स्टेट बैंक ने कहा कि ऐसे कोई भी इंस्टेंट लोन एप जो बिना किसी पेपरवर्क के लोन देने का दावा करते हैं। उससे बचे क्योंकि ये लोन तो देते है, फिर भारी ब्याज भी वसूलते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी कर्ज देना पड़ता है। यहां तक कि धमकायां भी दी जाती है। बैंक ने कहा है कि किसी से भी अपनी डिटेल शेयर ना करें। वहीं कभी भी बैंक अकाउंट और ओटीपी किसी को ना दें।

पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लोगों को चेतावनी दी थी। आरबीआई ने कहा था कि इन प्लेटफॉर्म पर लोन आसानी से दिया जाता है, लेकिन उसका ब्याज दर काफी अधिक होती है। इसमें कई प्रकार के चार्ज छिपे होते हैं। रिकवरी करने के तरीके काफी गलत होते हैं। जबकि उधार लेने वाले व्यक्तियों का डाटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है।


स्टेट बैंक ग्राहकों को दे रहा भारी डिस्काउंट : स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसके लिए SBI Yono एप पर जाना होगा। जहां शॉप एंड ऑर्डर ऑप्शन पर क्लिक कर खरीदारी करनी होगी। यहां गिफ्ट पर 50 फीसद डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

Share:

Next Post

भोपाल में Valentines Day पर गुंडागर्दी- रेस्टोरेंट-लाउंज में घुसकर हुई तोड़फोड़

Mon Feb 15 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग संगठनों ने वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पर अपना विरोध जताकर उत्‍पात मचाया। बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के समर्थकों ने एक लाउंज में तोड़फोड़ की तो वहीं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट में जमकर उत्पात मचाते नजर आए। इस मामले में श्‍यामला […]