व्‍यापार

SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया खास नंबर, बस एक कॉल पर हो जाएंगे ये सभी काम

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) के लगातार बढ़ते केसों के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस (Contactless Service) की शुरुआत की है। अब यूजर्स घर बैठे फोन पर ही बैंक से जुड़े कई काम कर पाएंगे।

SBI ने जारी किए टोल फ्री नंबर
SBI ने ट्वीट में लिखा, ‘घर पर सुरक्षित रहें, हम आपकी सेवा करने के लिए वहां हैं। SBI आपको एक संपर्क रहित सेवा प्रदान करता है जो आपकी तत्काल बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा। हमारे टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें।’

अब फोन पर ही मिलेंगी SBI की ये सर्विस
अपने ट्वीट में SBI ने एक वीडियो भी अटैच किया है, जिसमें बताया गया है कि इन नंबर पर कॉल करके कस्टमर्स किन-किन सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं। वीडियो के मुताबिक, अकाउंट बैलेंस और लास्ट 5 टांजैक्शन, ATM को बंद या चालू करना, ATM पिन या ग्रीन पिन जेनेरेट करना, नए ATM के लिए अप्लाई करने के लिए इन टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

Share:

Next Post

अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है इन चीजों का सेवन, डाइट में जरूर करें शामिल

Sat May 8 , 2021
आज के समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती हो गई है हम कई प्रकार की बीमारियों से घिरे हूए है । ऐसी ही बीमारी है अस्‍थमा । दोस्‍तों खानपान का सीधा संबंध सेहत से जुड़ा होता है। और अगर किसी बीमारी (disease) से पीड़ित है तो ऐसे में ये और ज्यादा जरूर हो जाता […]