क्राइम देश

SC की महिला वकील की संदिग्ध मौत, घर के बाथरूम में मिला शव, पति फरार, हत्या की आशंका

नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court lawyer ) की 61 वर्षीय महिला वकील रेणु सिन्हा (Renu Sinha) का शव रविवार शाम नोएडा स्थित घर के बाथरूम (home bathroom) में संदिग्ध हालात (Suspicious circumstances) में मिला। उनके सिर पर चोट के निशान हैं। भाई की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


भाई ने आशंका जताई है कि रेणु की हत्या उसके पति ने की है। घटना के बाद से ही पति नितिननाथ सिन्हा फरार (Husband Nitinnath Sinha absconding) हैं। बिहार के पटना की रहने वाली रेणु पति के साथ सेक्टर 30 में रहती थीं। वह कैंसर से पीड़ित थीं। उनका बेटा अमेरिका में रहता है। रेणु दो दिन से भाई का फोन नहीं उठा रही थी। तब भाई ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी।

नहीं मिला सीसीटीवी का डीवीआर
पुलिस जांच में पता चला है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर नहीं था। आशंका है, वारदात के बाद नितिन डीवीआर निकालकर ले गया। पुलिस अब कोठी के आसपास लगे कैमरों की फुटेज देख रही है।

Share:

Next Post

फि‍ल्‍म अभिनेता प्रकाश राज ने दोहराया उदयनिधि का बयान, बोले- सनातन का खात्मा होना जरूरी

Mon Sep 11 , 2023
कलबुर्गी (Kalaburagi) । सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि (Udayanidhi) द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद यह सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ‘तनातन’ कहकर सनातन का मजाक उड़ाने वाले फिल्म अभिनेता प्रकाश राज (film actor prakash raj) ने एक बार […]