उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भारतीय ज्ञान परम्परा पर दो दिवसीय कार्यशाला में विद्वानों ने रखे विचार

उज्जैन। संस्था यंग थिंकर्स फोरम द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शहर के युवा, साहित्यकार, विद्वान एवं प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ. राम शर्मा निदेशक सेंटर फॉर इंडिक स्टडीज इंडस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद एवं उनकी टीम ने युवाओं से संवाद किया। कार्यक्रम 4 व 5 मार्च को इस्कॉन मंदिर में रखा गया। पहले दिन शास्त्रार्थ परम्परा, धर्म, आयुर्वेदिक परिप्रेक्ष्य में जीव विज्ञान, भारतीय अनुसंधान और पद्धति व संस्कृत सबसे वैज्ञानिक भाषा और सेक्रेड ज्योग्राफी पर अध्ययन किया गया।


प्रथम दिवस की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडे तथा कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक ने की। दूसरे दिन महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय कुमार मेनन ने अध्यक्षता की। इस दौरान मंदिर वास्तुकला, भारतीय ज्ञान परम्परा का विस्तार और शास्त्रार्थ एवं वाद विषय पर अध्ययन किया गया। इस दौरान डॉ. पारितोष भट्ट, डॉ. संहिता जानी, डॉ. अमित दुबे, डॉ. शिखा राय द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। रात्रि में सभी प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। कार्यशाला में देश के विभिन्न संस्थानों एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक, शिक्षाविद् ने सहभागिता की।

Share:

Next Post

महाकाल में 40 क्विंटल फूलों से हुई आज सुबह होली

Mon Mar 6 , 2023
बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुँचे-शाम को कंडों की होली जलेगी महाकाल में-मंत्रोच्चार के बीच होली हुई उज्जैन। आज सुबह महाकाल मंदिर में 40 क्विंटल फूलों से होली खेली गई तथा भस्मारती के दौरान फाग उत्सव संपन्न हुआ। शाम को मंदिर परिसर में कंडों से होलिका दहन होगा। जबकि शहर में कल होली सजेगी और […]