भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा मंडल की नीति को रद्द किया

  • आज से शुरू नहीं हो सकेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

भोपाल। मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल आमने-सामने हो गए। शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) द्वारा जारी नई शिक्षा नीति के आदेश को प्रमुख सचिव (पीएस) स्कूल शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिया। ऐसे में सोमवार से शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास भी शुरू नहीं हो सकीं।
शिक्षा मंडल ने 25 शिक्षकों से विचार-विमर्श और स्कूल शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद नई शिक्षा नीति जारी कर दी थी। अधिकारियों का कहना है कि मंडल का काम परीक्षा लेना और उसके संबंध में नीति निर्धारण करना है। शिक्षा नीति बनाना उनका काम नहीं है। इसी के कारण पीएस स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आदेश को निरस्त कर दिया। हालांकि, नई शिक्षा नीति के आने के बाद से ही इस पर विवाद की बातें सामने आ गई थीं।

माशिमं ने यह तैयारी की थी
माशिमं ने हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी विद्यालय, विद्यार्थी, शिक्षकों के लिए माशिमं नाम से एप तैयार करवाया। इसमें सभी को नामांकन करना अनिवार्य कर दिया। इसके जरिए ही परीक्षा आवेदन पत्र भरना, शुल्क जमा करना, होम असाइनमेंट और प्राप्तांक दिए जाना तय किया था।

Share:

Next Post

सिंधिया के महल से एसडीओपी को 100 बीघा जमीन जुतवाने का फोन!

Mon Sep 7 , 2020
शिवपुरी पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार भोपाल। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस महल के नाम से एक कांग्रेसी द्वारा शिवपुरी जिले के कोलारस एसडीओपी को 100 बीघा जमीन जुतवाने का फोन करने मामला सामने आया है। इस मामले में शिवपुरी पुलिस ने कांग्रेस के सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय […]