विदेश

ईरान में स्कूल फिर से गुलजार

तेहरान। कोरोना महामारी से जूझ रहे ईरान में शनिवार से स्कूल फिर से गुलजार हो गए। इस देश में महामारी के चलते करीब सात महीने से स्कूल बंद थे। स्कूल खुलने पर राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि करीब डेढ़ करोड़ छात्रों की शिक्षा सेहत जितना ही अहम है। ईरान में अब तक तीन लाख 82 हजार संक्रमित पाए गए और 22 हजार से ज्यादा पीडि़तों की मौत हुई है।

रूहानी ने कहा, ‘अपने देश में बदतर हालात में भी शिक्षा बंद नहीं की जाएगी।’ उन्होंने अधिकारियों से स्कूलों में संक्रमण की रोकथाम के उपायों को सख्ती से लागू करने को कहा है।

स्कूलों को ऐसे समय खोला गया है, जब कई विशेषज्ञों ने संक्रमण बढ़ने का अंदेशा जताया है। मेडिकल काउंसिल बोर्ड के सदस्य अब्बास आगाजदेह ने कहा, ‘नेशनल कोविड-19 टास्कफोर्स को लाखों छात्रों की सुरक्षा पर गौर करना चाहिए। देशभर में सभी स्कूलों को खुलने से रोका जाए।’

बोर्ड के एक अन्य सदस्य डॉ. मुहम्मद रेजा ने शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘स्कूलों को खोले जाने के फैसले से हैरानी है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि इससे मुल्क में संक्रमण बढ़ेगा।’ ईरान में कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को बंद किए जाने के बाद से अब तक इंटरनेट एप्स और टीवी प्रोग्राम के जरिये पढ़ाई चल रही थी।

Share:

Next Post

भारत में कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के पार

Sun Sep 6 , 2020
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के पार हो गए हैं और वहीं मृतकों की संख्या 70 हजार से ज्यादा हो गई है। लेकिन इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। भारत में कोरोना वायरस के ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट बहुत बढ़ गई है। रिकॉर्ड एक […]