देश

15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी

  • मध्यप्रदेश सहित कई राज्य स्कूल खोलने के विरोध में
  • 19 राज्य त्यौहारों के बाद करेंगे फैसला

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अब दीपावली के बाद ही खुल पाएंगे। केन्द्र सरकार ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए शैक्षणिक संस्थानों को 15 अक्टूबर तक खोलने को कहा था और इसका निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ दिया था, लेकिन अब मप्र सहित देश के लगभग 19 राज्यों ने 15 अक्टूबर तक स्कूल खोलने से इनकार कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कोरोना से डरे अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं। जिन राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने से मना किया, उनमें मप्र के अलावा आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचलप्रदेश, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल है, जबकि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर राजी हो गई है। हालांकि उन्होंने स्कूल खोलने के लिए कड़ी शर्तें लागू की है जिसके तहत पालकों को खुद अपने बच्चों को स्कूल में छोडऩे आना पड़ेगा। साथ ही स्कूल में छोटी बैंच पर एक और बड़ी बैंच में दो छात्र ही बैठ सकेंगे।

आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगी

 शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

 

Share:

Next Post

पुजारियों को नोटिस थमाए, जमीनों की जानकारी ली

Mon Oct 12 , 2020
महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी ने अग्निबाण को दुखड़ा सुनाया कलेक्टर का आदेश मिलते ही प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई पुजारियों ने कहा- हमें वेतन तक नहीं दिया चढ़ावा भी ट्रस्ट ले जाता है, जो भक्त देते हैं उनसे काम चला रहे हैं इंदौर। हाईकोर्ट से जीत हासिल करने के बाद प्रशासन ने खासगी ट्रस्ट के […]