भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार (18 जुलाई) को विपक्ष के गठबंधन में INDIA की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य केंद्र की सत्ता में बीजेपी को आने से रोकना है. नाम की घोषणा के बाद से ही बीजेपी और इसके सहयोगी पार्टियों (NDA) के तमाम नेता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस को घेरा है. सिंधिया ने 1947 से लेकर 2023 तक कांग्रेस द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर तंज कसा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार कांग्रेस की ‘जोड़-तोड़’ करने वाली राजनीति विचारधारा रही है. सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी (congress party) के नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि, 1947 – सत्ता के लिए भारत तोड़ा, 1975 – सत्ता के लिए आपातकाल लागू किया, 2022 – सत्ता के लिए तुष्टिकरण से ओत-प्रोत भारत जोड़ो यात्रा की, 2023 – सत्ता के लिए व भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन INDIA जोड़ो. ये जोड़-तोड़ की राजनीति वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा का हिस्सा रही है. नए गठबंधन की सूरत भी वही, नीयत भी वही.
1947 – सत्ता के लिए भारत तोड़ा
1975 – सत्ता के लिए आपातकाल लागू किया
2022 – सत्ता के लिए तुष्टिकरण से ओत-प्रोत भारत जोड़ो यात्रा की
2023 – सत्ता के लिए व भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन INDIA जोड़ोये जोड़-तोड़ की राजनीति वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा का हिस्सा… https://t.co/ijayOGdC5N
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 19, 2023
बाते दें, हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुछ समर्थक कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कहा था कि, राजनीतिक दलों में लोग आते-जाते रहेंगे. यह पहली बार नहीं है, इसमें कोई नई बात नहीं है. यह सिलसिला आजादी के बाद से ही चला आ रहा है. कहीं और जाना हो तो हथकड़ी नहीं लगाऊंगा. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. सिंधिया परिवार किसी भी व्यक्ति के प्रति दुर्भावना नहीं रखता, कूटनीति में सिंधिया परिवार की कोई पकड़ नहीं है.
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे ध्यान में रखकर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है. इसे ध्यान में रखते हुए दल-बदल का दौर भी शुरू है. सीएम शिवराज सिंह द्वारा जनहित में घोषणाएं की जा रही हैं, वहीं राज्य में कांग्रेस नेता कमलनाथ लगातार शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर हैं. इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved