इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सिंधिया का मिशन मालवा, भाजपा को कितना फायदा

  • पूरे प्रदेश में सिंधिया कर रहे अलग-अलग दौरा, समर्थकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में लगे

इंदौर, संजीव मालवीय। ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) के दौरे के बाद सिंधिया (Scindia) पिछले दो दिनों से मालवा के दौरे पर हैं। आज वे देवास-उज्जैन (Dewas-Ujjain) के बाद शाम को इंदौर (Indore) आएंगे और भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेताओं (senior leaders) से मुलाकात करेंगे। एक तरह से वे मालवा क्षेत्र की सभी 38 सीटों की नब्ज टटोलने निकले हैं। भाजपा (BJP) में ही उनके इस दौरे के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। कोई इसे सिंधिया (Scindia) का कुनबा बढ़ाने के रूप में देख रहा है तो जाहिर तौर पर इसे मिशन 2023 की तैयारी बताया जा रहा है।


कल सिंधिया (Scindia) केन्द्र सरकार (Central Government) में मंत्री बन जाएंगे। मंत्री बनने के पहले यह उनका मालवा (Malwa) का आखिरी दौरा है। हालांकि मंत्री बनने के बाद वे दूसरे अंचलों के दौरे भी करेंगे, लेकिन ग्वालियर, चंबल (Gwalior-Chambal) के दौरे के बाद जिस तरह से वे पिछले दो दिनों से मालवा का तूफानी दौरा कर रहे हैं, उसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सिंधिया (Scindia) समर्थकों का मालवा की 38 सीटों में से तीन सीटों पर कब्जा है, जिनमें सांवेर (Sanwer) से तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat), हाटपीपल्या (Hatpipalya) से मनोज चौधरी (Manoj Chaudhary) और धार (Dhar) के बदनावर (Badnawar) से राजवर्धनसिंह दत्तीगांव (Rajvardhan Singh Dattigaon) शामिल हैं। इनमें दो मंत्री हैं। हालांकि 38 सीटों में से 10 सीटें कांग्रेस (Congress) के पास हैं और कांग्रेस (Congress) के प्रभाव वाली सीटों पर भी सिंधिया (Scindia) ने अपना प्रभाव दिखाया है। साथ ही भाजपा (BJP) की सीटों पर भी उनका जोरदार स्वागत हुआ है। इसमें भाजपा (BJP) के सभी गुट शामिल हैं। इससे जाहिर हो रहा है कि सिंधिया (Scindia) का भाजपा (BJP) में भी कद उसी तरह बढ़ता जा रहा है, जिस तरह कांग्रेस में उनका प्रभाव था। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पहले सिंधिया (Scindia) अपने आपको भाजपा (BJP) में भी सर्वमान्य नेता बनाकर उसी तरह अपनी ताकत दिखाना चाह रहे हैं, जो ताकत उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस (Congress) में दिखाई थी। सिंधिया (Scindia) का ये दौरा भाजपा (BJP) के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे भाजपा (BJP) के उन क्षत्रपों के किलों में भी हलचल है, जो अपने-अपने क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं। सिंधिया (Scindia) आज इंदौर, देवास, रतलाम (Indore,Dewas, Ratlam) का दौरा कर रहे हैं और कल सुबह दिल्ली  (Delhi) रवाना हो जाएंगे।

राजस्थान बार्डर से दौरे की शुरुआत
सिंधिया (Scindia) ने 4 जुलाई को अपने दौरे की शुरूआत राजस्थान बार्डर से की थी। वे उदयपुर एयरपोर्ट (Udaipur Airport) उतरकर सीधे नीमच (Neemuch) पहुंचे थे और यहां की तीन सीटों के साथ-साथ मंदसौर (Mandsaur) की चार सीटों के विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। कल वे धार, बदनावर और रतलाम (Dhar, Badnawar , Ratlam) के दौरे पर थे तो आज इंदौर, देवास और उज्जैन (Indore,Dewas , Ujjain) के दौरे पर हैं। दौरा भी इस तरह से तैयार किया गया था कि वे सभी 38 सीटों के कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर लें।

पूरे दौरे में तुलसी रहे साथ
सिंधिया (Scindia) के दौरे में पूरे समय उनके खास समर्थक और प्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) साथ रहे। धार और रतलाम (Dhar,Ratlam) क्षेत्र में मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव (Rajvardhan Singh Dattigaon) भी पूरे समय सिंधिया (Scindia) के साथ ही रहे। धार (Dhar) में रात का भोजन कर सिंधिया (Scindia) देर रात इंदौर (Indore) पहुंचे और होटल रेडिसन (Hotel Radisson) में रूके।


Share:

Next Post

चैकिंग के नाम पर आमजन से अपराधी सा सलूक

Tue Jul 6 , 2021
ट्रैफिक पुलिस के दौहरे मापदंड भोपाल। राजधानी की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) इन दिनों हैलमेट चैकिंग (Helmet Checking) के नाम पर आमजनों से वसूली पर जुटी है। रोकते ही आम लोगों से अपराधियों का सलूक किया जा रहा है। हैलमेट (Helmet) होने पर कागजात होने पर वाहन की नंबर प्लेट में कमी बताकर चालान कटवाने […]