इंदौर न्यूज़ (Indore News)

30 साल बाद स्कीम 78 में बिछेंगी नई ड्रेनेज लाइनें

 

  • वर्षों पहले आईडीए ने बिछाई थी लाइन, अब आ रही थीं तमाम दिक्कतें

इन्दौर। आईडीए द्वारा स्कीम 78 में 30 साल पहले मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए बनाए गए मकानों के लिए ड्रेनेज लाइन बिछाई थी, लेकिन अब क्षेत्र बढऩे के कारण वहां आए दिन लाइनें चौक होने से लेकर ड्रेनेज की कई दिक्कतें आ रही थीं, जिसके चलते निगम 1 करोड़ 60 लाख की राशि खर्च कर अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेचलेस पद्धति से नई लाइनें बिछेंगी।

पिछले कुछ दिनों से स्कीम 78 की स्लाइस 3 और 5 के साथ-साथ अन्य स्थानों से भी रहवासियों द्वारा ड्रेनेज लाइनों के चौक होने और इसका गंदा पानी नलों में आने की शिकायते निगम अफसरों को की जा रही थीं, जिसके चलते तीन से चार बार बड़े अफसरों के नेतृत्व में टीम ने अलग -अलग जगह कार्य किए, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।


निगम ड्रेनेज विभाग ने उक्त क्षेत्र में कई लाइनें बिछाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दिए हैं। अब निगम द्वारा वहां अलग-अलग स्लाइस में 1 करोड़ 60 लाख की लागत से नई ड्रेनेज लाइनें बिछाने का काम कल से शुरू किया गया। क्षेत्र के पूर्व पार्षद मुन्नालाल यादव के मुताबिक उक्त क्षेत्र के साथ-साथ स्कीम 113 में भी 43 लाख की लागत से उद्यान का विकास कर वहां सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। कल दोनों स्थानों पर भूमिपूजन के बाद काम शुरू करा दिया गया।

Share:

Next Post

INDORE : मेडिकल संचालक ने रात को जहर खाया, सुबह मौत

Fri May 6 , 2022
फोन पर सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार खोजते रहे, उस समय मिला जब हो चुकी थी देर इंदौर। एक मेडिकल संचालक (Medical Operator) ने जहर (Poison) खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उसने जहर खाने के बाद दोस्त को फोन लगाया। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई। जब वह परिजन को मिला तो बदहवास था। उसे […]