जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

दमोह नाका-मदन महल फ्लाई ओव्हर में फिर फंसा पेंच बारिश में जलप्लावन का खतरा बढ़ा

  • मदन महल चौक की तरफ ड्रेनेज निर्माण का काम कछुआ चाल से होने के साईड इफेक्ट

जबलपुर। नगर की नहीं बल्कि प्रदेश का पहला सबसे लंबा फ्लाई ओव्हर जो दमोहनाका से मदन महल होते बेदी नगर को टच करता है। इसे लेकर अब एक नया पेंच सामने आया है। दशमेश द्वार मदन महल चौक के सामने बन रही रोटरी के आस-पास नाली और पानी निकलने के साधनों की प्रगति पिछड़ रही है। इससे आने वाले दिनों बारिश के दौरान इस क्षेत्र में जल प्लावन का संकट गहरा सकता है जो लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है। गौरतलब है कि दमोह नाका से मदन महल तक फ्लाई ओव्हर बन रहा है। वैसे तो अलग-अलग पार्ट में फ्लाई ओव्हर का निर्माण किया जा रहा है, इसके चलते कहीं पर काम की स्थिति चालीस से साठ प्रतिशत है तो कहीं पर इससे भी काम कम हो पाया है। इससे संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को कई तरह की व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आने वाले दिनोंं अ न्य व्यवहारिक कारणों के चलते भी लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं।



जानकार सूत्रों के अनुसार मदन महल चौक के सामने रोटरी का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क के दोनो ओर ड्रेनेज का काम भी किया जाना है। लेकिन काम कछुआ की गति से चल रहा है। इससे नाली और दूसरे तरह के नालों का मिलान नहीं हो पा रहा है। अब इससे उत्पन्न होने वाले दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं। चूंकि बारिश का समय नजदीक है। ऐसे में जैसे ही तेज बारिश होगी, उसके बाद पानी निकासी का साधन दुरूस्त नही होने से व्यापारिक क्षेत्रों में पानी भरने से इंकार नहीं किया जा रहा है। इस तरह की संभावित समस्या को लेकर स्थानीय कारोबारी भी चिंतित हैं। इस संबंध में अनेक अवसरों पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से संबंधित शासकीय एजेंसी तक मुद़्दे को उठाया गया लेकिन जिस तरह इस पर एक्शन लिया जाना चाहिये वह देखने को नहीं मिल रहा है। मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से मदन महल चौराहे पर बन रही रोटरी के समीपस्थ कमोवेश एक सामान स्थिति है। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि बीती साल बारिश के दौरान शहर के जिन क्षेत्रों में पानी भरने की सर्वाधिक समस्या आई थी उनमें मदन महल क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल है। उस दौरान राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि एवं नेतागण और प्रशासनिक अधिकारियों ने जल प्लावन की भयावह स्थिति को देखा था।

विभाग के अपने दावे
इधर लोक निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारी ऑफ द रिकार्ड बताते हैं कि ड्रेनेज को मिलाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उम्मीद है कि शीघ्र इस काम को पूरा क र लिया जायेगा और जल प्लावन नहीं होगा। इसके लिये दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किये जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक ड्रेनेज बनाते समय मौके पर कई तरह की व्यवहारिक कठिनाईयां आती हंै, इससे भी काम प्रभावित हो रहा है। बताया जाता है कि गुलाटी पेट्रोल पंप से लेकर एलआईसी महानद्दा में पहले से भौगलिक स्थिति के कारण बारिश के समय पानी भरता है। तेज बारिश की स्थिति में ड्रेनेज के बावजूद आसानी से पानी नहीं निकल पाता है। इसके निकलने में कम से दो घंटे का समय लगता है।

Share:

Next Post

रास्ता रोककर सरकारी जमीन पर ही बना लिए चार मकान

Thu Jun 15 , 2023
सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत के बाद निगम की जेसीबी ने तोड़े उज्जैन। नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा कल झोन क्रमांक 4 वार्ड, क्रमांक 37 विष्णुपुरा में लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध मकान बना लिए थे। नगर निगम द्वारा चार मकानों का हटाने की कार्यवाही की गई। लोगों द्वारा अतिक्रमण करते […]