जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

महापौर कर रहे मनमानी नहीं चलेगा हठ का धर्मी रवैया : कमलेश अग्रवाल

  • बढ़ता जा रहा प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने को लेकर शुरू हुआ वाद-विवाद का दौर, 19 जून को नगर निगम के सामने धरना देंगा भाजपा पार्षद दल

जबलपुर। मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस का फोकस जहां देखते ही बन रहा है, तो वही हाल ही में जबलपुर में हुआ प्रियंका गांधी का दौरा स्थानीय सियासत में मानो पारे को चढ़ा गया है । आयोजन में भीड़ जुटाने को लेकर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब धरना प्रदर्शन तक आ पहुंचा है । पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू पर मनमानी करने का और हठधर्मी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि भीड़ को लेकर जो आरोप विपक्ष ने लगाए थे, उसकी प्रमाणिकता नगर निगम का हर एक सफाई कर्मचारी और पार्षद दे सकता है लेकिन अपनी गलती सुधारने के लिए सत्ता पक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ना जाने क्या-क्या हथकंडे अपना रहे हैं । आलम यह है कि कई सफाई कर्मचारियों की अटेंडेंस पहले लगाई गई तो फिर उसे कैंसिल कर जा रहा है, तो वही कुछ स्थानों पर पार्षदों से लिखित में पत्र लिए जा रहे हैं कि उनके वार्ड में सफाई कर्मचारियों ने प्रियंका गांधी के दौरे वाले दिन अपनी उपस्थिति दी थी। नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के तमाम आरोपों से सत्तापक्ष घबराया हुआ है और अपने आप को साबित करने में अलग अलग हथकंडे अपना रहा है।



धारा 30 की बैठक के लिए निगम अध्यक्ष रिंकू विज को भाजपा पार्षद दल ने सौंपा पत्र
नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम में विकास कार्य और मूलभूत कार्य पूरी तरीके से ठप्प पड़े हैं और महापौर को मनमानी करने से फुर्सत नहीं है। सफाई कर्मियों को या अन्य कर्मचारियों को कांग्रेस के कार्यक्रम में ले जाया गया । नगर निगम के सुरक्षा कर्मियों को भी कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा में लगा दिया गया एक ओर कांग्रेस अपने कार्यक्रमों में निगम मशीनरी का उपयोग कर रही है तो वहीं बारिश शुरू होने में 1 सप्ताह का समय भी नहीं है लेकिन अब तक जल प्लावन रोकने के लिए नाले और नालियों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की पूरी व्यवस्था ठप्प हो चुकी है पार्षद मद के एक भी काम शुरू नहीं हो पाए हैं, इन तमाम मसलों को लेकर 19 जून को नगर निगम के समक्ष भाजपा पार्षद दल धरना देगा ।

Share:

Next Post

दमोह नाका-मदन महल फ्लाई ओव्हर में फिर फंसा पेंच बारिश में जलप्लावन का खतरा बढ़ा

Thu Jun 15 , 2023
मदन महल चौक की तरफ ड्रेनेज निर्माण का काम कछुआ चाल से होने के साईड इफेक्ट जबलपुर। नगर की नहीं बल्कि प्रदेश का पहला सबसे लंबा फ्लाई ओव्हर जो दमोहनाका से मदन महल होते बेदी नगर को टच करता है। इसे लेकर अब एक नया पेंच सामने आया है। दशमेश द्वार मदन महल चौक के […]