बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

हमीदिया में हादसे के बाद बड़ा खुलासा-अस्पताल ने 30 साल से नहीं ली फायर एनओसी

भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) स्थित कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड मामले (Kamala Nehru Hospital fire case) में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. 30 साल से अस्पताल की बिल्डिंग की फायर एनओसी नहीं (Fire NOC) ली गई थी. नगर निगम के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन (hospital management) ने इस पर ध्यान नहीं दिया. वहां की फायर से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया.
अब हादसे पर सबसे बड़ा सच सामने आया है. अस्पताल की बिल्डिंग जब से बनी तब से फायर एनओसी( Fire NOC) नहीं ली गई. नगर निगम(Nagar Nigam) के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन नींद से नहीं जागा. इतना ही नहीं NOC के लिए भोपाल CMHO को भी नोटिस भेजा गया था. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.



नगर निगम के फायर एडिशनल कमिश्नर के एस परिहार(Municipal Fire Additional Commissioner KS Parihar) ने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) को फायर एनओसी के लिए कई बार नोटिस भेजे गए. सीएमएचओ को भी नोटिस भेजा गया. इसके अलावा अस्पताल में मॉक ड्रिल और स्टाफ को फायर से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने नगर निगम से एनओसी नहीं ली. इस हद तक लापरवाही की गयी कि नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार जब से कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग बनी है तब से नगर निगम से फायर एनओसी नहीं ली गयी है. करीब 30 साल पहले कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग बनी थी.
दस्तावेजों के अनुसार 7 मई 2021, 12 अप्रैल 2021, 17 जून 2021 को नगर निगम ने कमला नेहरू अस्पताल संचालक को एनओसी के लिए नोटिस भेजे. 5 अप्रैल को भोपाल सीएमएचओ को भी सभी सरकारी प्राइवेट अस्पतालों को एनओसी के संबंध में नोटिस दिया गया. 15-16 मई को हमीदिया अस्पताल स्टाफ को फायर के लिए ट्रेनिंग भी कराई गई. सवाल यह भी उठता है कि जब कोई बिल्डिंग बनती है तो उससे पहले फायर की एनओसी लेना जरूरी होती है. ऐसे में अब कई बड़े सवाल अस्पताल से लेकर तमाम सरकारी विभाग पर उठ रहे हैं.

अभी भी कई अस्पताल स्कूल बिना NOC के चल रहे
राजधानी भोपाल में 750 इमारतें हैं. इन इमारतों में अधिकांश में फायर एनओसी नहीं ली है. जानकारी के अनुसार 750 इमारतों में से सिर्फ 200 संस्थाओं ने ही फायर की NOC ली है, जबकि 150 संस्थाओं ने आवेदन तक नहीं किया है. इसके अलावा 400 संस्थाएं ऐसी हैं जिन्होंने आवेदन तो किया है लेकिन एनओसी अभी तक नहीं ली. यह संस्था फायर एनओसी के नाम पर अपने आवेदन से ही काम चला रहे हैं. शहर में 220 अस्पताल, 180 स्कूल, 240 कमर्शियल भवन, 55 कॉलेज 300 से अधिक रेसिडेंशियल बिल्डिंग हैं. हर बिल्डिंग के लिए हर साल फायर की NOC अनुमति लेना जरूरी है. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

Share:

Next Post

Ashutosh Rana Birthday Special: जब आशुतोष राणा को बेइज्जत करके फिल्म के सेट से कर दिया गया था बाहर

Wed Nov 10 , 2021
डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्म में वह अपने किरदार से खौफ पैदा कर चुके हैं। आज वह अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। आशुतोष का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से […]