भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मौसमी बीमारियां बनी परेशानी

भोपाल। सावधान अब ठंड के साथ कोरोना का अधिक डर है। इसके साथ ही मौसमी बीमारियां भी तेजी से पैर पसारेंगी। इस मौसम में अस्थमा, दमा, सांस व हृदय रोगियों के लिए बड़ा संकट हो सकता है। ठंड में इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सांस लेने में परेशानी खड़ी होती है। ऐसे में कोरोना भी तेजी से पैर पसार रहा है। तापमान बदलने से एलर्जी, बुखार व गले में संक्रमण के मरीज 20 फीसदी तक बढ़े बार-बार मौसम बदलने की वजह से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में अक्टूबर की तुलना में इस महीने करीब 20 फीसदी ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। इस साल कोरोना का डर भी लोगों को सता रहा है। ऐसे में मामूली तकलीफ होने पर भी मरीज इलाज के लिए अस्पताल जा रहे हैं। हमीदिया अस्पताल में छाती व श्वास रोग विभाग की ओपीडी में हर दिन करीब 90 मरीज व लगभग 70 मरीज ईएनटी विभाग में पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों में 20 से 25 फीसदी मरीज सर्दी-जुकाम, गले में संक्रमण व बुखार वाले आ रहे हैं। ठंड में घरों के खिड़की दरवाजे बंद रहते हैं, जिससे एलर्जी के मरीज बढ़ जाते हैं। जेपी अस्पातल के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेके चौरसिया ने बताया कि ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले मरीजों में एक तिहाई सर्दी-जुकाम व बुखार से पीडि़त होते हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश भार्गव ने बताया कि बच्चों में एलर्जी के केस बढ़ गए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों बच्चों को ठंडी चीजें नहीं खिलानी चाहिए।

Share:

Next Post

पॉल स्कोल्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर्स में से एक : ब्रूनो फर्नांडीस

Mon Nov 16 , 2020
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस ने क्लब के पूर्व फुटबॉलर पॉल स्कोल्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर्स में से एक बताया है। स्कोल्स ने अपना पूरा करियर यूनाइटेड के साथ बिताया। उन्होंने क्लब के लिए 700 से अधिक मैच खेले और 11 प्रीमियर लीग खिताब जीते। स्कोल्स लगभग 20 वर्षों तक सर एलेक्स […]