बड़ी खबर

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, अडाणी-ED मुद्दे पर हंगामे के आसार

नई दिल्ली (New Delhi)। संसद के बजट सत्र (Parliament budget session) के दूसरे चरण (Second phase) की रणनीति तैयार करने के लिये सोमवार की सुबह विपक्षी दल बैठक (opposition party meeting) करेंगे। सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग (Alleged misuse of central agencies) और अडाणी विवाद (Adani controversy) सहित कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों की करीब 10 बजे संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सांसद कांग्रेस संसदीय पार्टी के कार्यालय में एक बैठक में हिस्सा लेंगे जहां पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर उन पर लगातार हमले कर रही है। सत्र के दौरान इस मामले पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध होने की संभावना है। विपक्षी दलों द्वारा सत्र के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग, अडाणी विवाद, चीन के साथ सीमा गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाये जा सकते हैं।

कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा कि उनकी पार्टी अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को उठाना जारी रखेगी और सरकार से सवाल पूछेगी क्योंकि सत्र के पहले चरण में इस बारे में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था। इसमें मुख्य मुद्दा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग का रहने की संभावना है। यह विषय नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ जारी जांच को लेकर चर्चा में है।

समाजवादी पार्टी, वाम दल और द्रमुक भी संघीय ढांचे पर आघात और संस्थाओं के कथित दुरूपयोग को लेकर विरोध व्यक्त कर रहे हैं। सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस एलआईसी, एसबीआई के समक्ष संभावित खतरे, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे को उठायेगी।

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन ने हाल ही में कहा था कि एलआईसी से जुडे निवेश प्रभाव खतरे, महंगाई जैसे विषयों का आम लोगों के जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और तृणमूल कांग्रेस इन विषयों को उठायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के विषय को भी उठायेगी।

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।

Share:

Next Post

IIT बॉम्बे में जातीय जकड़बंदी छात्रों को कर रही भयभीत, सर्वे ने खोली पोल

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जैसे देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में भी जातीय जकड़बंदी छात्रों (students) को भयभीत कर रही है। IIT बॉम्बे के एससी-एसटी छात्र प्रकोष्ठ (SC-ST Student Cell) द्वारा पिछले साल किए गए एक सर्वेक्षण की एक मसौदा रिपोर्ट के अनुसार, 388 एससी/एसटी छात्रों में से लगभग एक-तिहाई ने […]