बड़ी खबर

मणिपुर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, जिरिबाम-इंफाल नई रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर

गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच मणिपुर और मिजोरम में नई रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। मणिपुर में जिरिबाम-इंफाल नई रेल लाइन परियोजना का कार्य लगभग 92 प्रतिशत पूरा हो गया है। इस लाइन पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण चल रहा है। इसके बनने से मणिपुर की राजधानी इंफाल देश के अन्य हिस्सों से जुड़ जाएगी और जिरिबाम से इंफाल तक की यात्रा के समय में भी काफी कमी आएगी।


52 सुरंगें, 129 पुल और 141 मीटर ऊंचाई वाले खंभों पर बन रहा पुल
पूर्वोत्तर सीमा रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि जिरिबाम-इंफाल रेल परियोजना के तहत 110 किलोमीटर से अधिक लंबी रेल लाइन में कुल 52 सुरंगे होंगी। इनमें से 48 का काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना में कुल 11 बड़े पुल बनने हैं, जिनमें से पांच का काम लगभग पूर्ण है।

इसके अलावा 129 छोटे पुलों में से 110 बन चुके हैं। इस परियोजना में 141 मीटर की ऊंचाई वाले खंभों पर बन रहा पुल दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा। इसका निर्माण जल्द पूरा होने वाला है। इस लाइन पर 11 रेलवे स्टेशन में से छह बन चुके हैं। डे ने बताया कि 14,322 करोड़ की लागत से बन रही इस परियोजना को 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

Share:

Next Post

3 नंबर में 18 मतदान केन्द्र बना दिए डेढ़ से दो किलोमीटर दूर

Sun Dec 25 , 2022
कांग्रेस ने ली आपत्ति, मतदाता सूचियों से फर्जी नाम नहीं हटाने की भी शिकायत इंदौर। तीन नंबर विधानसभा में 18 मतदान केन्द्रों को मतदाताओं से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर कर दिया गया। इसको लेकर कल कांगे्रस ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति जताई और कहा कि ऐसे में लोग इतनी दूर मतदान करने […]