भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

विधानसभा सत्र के दौरान आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगी धारा 144

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आगामी 21 सितम्बर से शुरू होगा, जो कि 23 सितम्बर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय सत्र के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया ने सोमवार को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक विभिन्न क्षेत्रों में लागू रहेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक प्रात: 6:00 से रात 12:00 बजे 74 बंगले के ऊपर वाली सडक़ से होते हुए रोशनपुरा चौराहा में लागू रहेगा। नवीन विधायक विश्रामगृह के सामने वाला मार्ग पुराना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्बन  चौराहा, ओमनगर और वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र धारा 144 के तहत जारी आदेश का प्रभाव क्षेत्र माना जायेगा। आदेश डयूटी पर कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। शवयात्रा या बारात भी इस आदेश से मुक्त रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना के संबंध में जारी आदेशों-निर्देशों, शारीरिक दूरी की गाइडलाइन एवं कार्यस्थल के एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा तथा जोखिम क्षेत्रों से किसी भी स्टाफ की कार्यस्थल पर उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
जारी आदेश के मुताबिक उल्लेखित क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई व्यक्ति किसी जुलूस- प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा तथा न ही कोई सभा आयोजित की जायेगी। आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि सत्र के दौरान कोई भी व्यक्ति चाकू या अन्य धारदार हथियार लेकर नहीं चलेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा, जिससे उद्योग और सार्वजनिक या निजी सेवाओं पर विपरीत असर पड़ता हो। प्रभावित क्षेत्र में पुतला दहन या किसी तरह के आंदोलन की सख्त मनाही की गई है।
Share:

Next Post

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार

Mon Sep 14 , 2020
मुम्बई। देश की अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी आई। इससे उसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। बीएसई में कंपनी का […]