देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: कृषि मंत्री पटेल ने कृषि में ड्रोन की उपयोगिता को देखा

– जबलपुर में ड्रोन से फसल पर उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन

भोपाल। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Farmers Welfare and Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने रविवार को जबलपुर के चरगंवा रोड स्थित ग्राम लालपुर में फसल पर ड्रोन से नैनो तरल यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन देखा। नैनो तरल यूरिया के ड्रोन से छिड़काव (Drone spraying of nano liquid urea) का प्रदर्शन इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) ने किया। प्रदर्शन के दौरान मंत्री पटेल के साथ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद थे।


मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी। खेती की लागत कम होगी। उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन युवाओं के लिये रोजगार का अच्छा जरिया साबित हो सकता है। किसान खुद या उसके परिवार का युवा सदस्य दूसरों के खेतों में दवाओं और उर्वरक का छिड़काव कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकता है।

मंत्री पटेल ने कहा कि कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने शासन इसे कृषि यंत्र की श्रेणी में शामिल करने पर विचार कर रहा है, जिससे किसानों को ड्रोन क्रय करने के लिए ऋण और अनुदान का लाभ भी मिल सके। उन्होंने ड्रोन के उपयोग के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई। जन-प्रतिनिधि और किसान उपस्थित थे।

बायोफर्टिलाइजर सेंटर का किया निरीक्षण
इससे पहले कॄषि मंत्री पटेल ने रविवार सुबह हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल तथा जबलपुर केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी के साथ जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के बायोफर्टिलाइजर सेंटर का निरीक्षण किया। मंत्री पटेल ने कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा की तथा बायोफर्टिलाइजर संयंत्र का अवलोकन किया। उन्होंने जैव उर्वरकों के इस्तेमाल के लिये किसानों को जागरूक और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई।

आचार्य विद्यासागर महाराज से लिया आशीर्वाद
कृषि मंत्री पटेल ने हरियाणा के कृषि मंत्री दलाल के साथ रविवार को सहजपुर में आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon Nov 8 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.20, सूर्यास्त 05.26, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी, सोमवार, 08 नवम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]