उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

घाटों पर सेक्टर बनाकर अलग अलग संस्थाओं को दिए जाएँगे..आज से लाईन डलना शुरु

उज्जैन। शिप्रा नी के किनारे शिव दीपावली की जगमगाहट सबसे अधिक होगी और अलग-अलग खंड बनाकर संस्थाओं को जिम्मेदारी जाएगी। महाशिवरात्रि पर 11 लाख दीप रोशन कर शिव दीवाली मनाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले एक हफ्ते से इसके लिए तैयारियाँ हो रही है। शुरुआत में 4-5 दिन नगर निगम के द्वारा नृसिंहघाट से लेकर रामघाट होते हुए बड़े पुल तक के घाटों की सफाई कराई गई। उधर भूखी माता घाट से लेकर नृसिंहघाट तक भी घाटों को साफ किया गया। 11 लाख दीपक रोशन करने के लक्ष्य में से 5 लाख दीपक शिप्रा तट पर लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 50-50 दीपकों को अलग-अलग चौकोर खानों में सजाया जाएगा।

Share:

Next Post

कंट्रोल रूम पर शिकायत के पहले सीएम हेल्पलाईन के मामले निपटाए जा रहे हैं

Thu Feb 17 , 2022
उज्जैन। नगर निगम के कंट्रोल रूम पर रोजाना साफ सफाई तथा स्ट्रीट लाईट बंद होने की दर्जनों शिकायतें नागरिक दर्ज करा रहे हैं। परंतु उनका निदान तब तक नहीं किया जा रहा जब तक कि यह शिकायतें सीएम हेल्पलाईन तक न पहुंंचे। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद ही नगर निगम लोगों की समस्याओं की सुध […]