उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

लोक अदालत के लिए विद्युत मंडल ने जारी किए 1400 से अधिक बकायेदारों को नोटिस

  • ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लेना है उपभोक्ताओं से-11 दिसंबर को लगेगी लोक अदालत

उज्जैन। लोक अदालत में अपनी बकाया वसूली को लेकर सभी विभाग सक्रिय है। ऐसे में विद्युत मंडल ने भी बकायेदारों को बिल जारी किए हैं। विद्युत मंडल ने 1400 से अधिक बकायादारों को बिल जारी किए हैं और उन्हें लोक अदालत में अपने प्रकरण के निराकरण के लिए बुलाया है। विद्युत मंडल ने आगामी लोक अदालत के लिए 1429 उपभोक्ताओं को बिल जारी किए हैं जिसमें उनसे करीब ढाई करोड़ रुपए की राशि वसूलना है। विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया बकायादारों में 2000 से लेकर 1 लाख 100 तक के बकायेदारों को बिल जारी किए गए हैं।



इनमें ऐसे उपभोक्ता भी हैं जिनके केस पहले से चल रहे है और कुछ उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिनका केस दर्ज करवाना है। सभी को लोक अदालत में आमंत्रित किया गया है और लोक अदालत में इन सभी के प्रकरणों के निराकरण भी किए जाएँगे। लोक अदालत में बकाया बिलों में विशेष छूट दी जा रही है। इसके चलते उपभोक्ता विद्युत मंडल में लगातार संपर्क कर रहे हैं। अब लोक अदालत के आयोजन के दिन इनका निराकरण होगा।

6 महीने में 900 केस बनाए हैं विजिलेंस की टीम ने
जून माह से विद्युत मंडल की इंदौर की विजिलेंस टीम लगातार केस बना रही थी। स्थानीय और बाहर की विजिलेंस टीम ने 6 महीने में 900 विद्युत चोरी के केस बनाए जिससे करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूला गया और संबंधित के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए।

1 किलो वाट के कनेक्शन 10 किलो वाट बिजली जला रहा था
विद्युत मंडल की विजिलेंस टीम में बोहरा बाखल में एक ऐसे व्यक्ति के यहाँ बिजली चोरी पकड़ी, जिसका 4 मंजिला मकान था और मकान में ए.सी., टीवी, फ्रिज, गीजर, वाशिंग मशीन और अन्य उपकरण लगे हुए थे। इसके बावजूद इस घर का बिल मात्र 200 महीना आ रहा था। जब विद्युत मंडल ने यहाँ चोरी पकड़ी तो पता चला कि यहाँ का लोड 10 किलो वाट का है। इसके बाद यहाँ केस बनाया गया और स्मार्ट मीटर लगाया गया तो अब ठंड के दिनों में प्रतिमाह का बिल साढ़े 3 हजार रुपये के करीब आ रहा है। इसका मतलब साफ है कि यहाँ बड़ी चोरी की जा रही थी, ऐसे कई मामले विजिलेंस की टीम ने पकड़े हैं।

Share:

Next Post

डेढ़ सौ करोड़ के कान्ह नदी डायवर्शन घोटाले की जाँच हो

Tue Dec 7 , 2021
आज ही मिल रहा है शिप्रा में गंदा और जहरीला रासायनिक पानी-त्रिवेणी पर अमावस्या के स्नान के दौरान कच्चा पाला बांधना पड़ा था उज्जैन। सिंहस्थ 2016 में कान्ह नदी के गंदे पानी को डायवर्ट करने के लिए डेढ़ सौ करोड़ के पाईप बिछाए गए थे लेकिन आज यह पाईप लाईन बंद हो चुकी है और […]