देश बड़ी खबर

कुलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुक्रवार सुबह शुरू किया। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है।
सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के कुलगाम के नागनद चिमर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से इलाके की घेराबंदी की और आंतकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। सुरक्षाबलों की चेतावनी के बाद आंतकियों की ओर से फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। इस अभियान में एक आंतकी को मार गिराया गया और कुछ ही देर में तीन आतंकी मारे गए।
अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों पर जिस तरह से फायरिंग हो रही है उसके मुताबिक वहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके में एनाउंसमेंट करके लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा है। सूत्रों की मानें तो जो आतंकी मारे गए हैं वह किसी बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस को तलाशी के दौरान उनके पास से रायफल और भारी गोला-बारूद मिला है। कई जिंदा कारतूस मिले हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें विस्फोटक सामान के जरिए आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार सुबह आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सेना  ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया था। सैनिकों ने आतंकवादी के पास से एक राइफल बरामद की थी।

 

Share:

Next Post

नेपालः प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भाग्य का फैसला आज

Fri Jul 17 , 2020
काठमांडू। भारत के खिलाफ व‍िवादित बयान देकर सत्‍ता बचाने की कुटिल चाल चल रहे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भविष्‍य पर आज फैसला हो सकता है। नेपाल में सत्‍तारूढ़ नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 45 सदस्‍यीय स्‍थायी समिति की बैठक होने जा रही है जिसमें ओली विरोधी पुष्‍प कमल दहल का बहुमत है। इस […]