खेल

कुलदीप यादव को बाहर देख इस खिलाड़ी का चकराया माथा, टीम इंडिया पर उठाए सवाल

डेस्क: ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऐसा बदलाव किया जिसे देख दुनिया चौंक गई. केएल राहुल ने पिछले मैच के हीरो कुलदीप यादव को बेंच पर बैठा दिया. बड़ी बात ये थी कि कुलदीप को पिछले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था और उन्हें कोई चोट भी नहीं लगी थी. टीम इंडिया के इस फैसले से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी हैरान हैं. सुनील गावस्कर ने हैरानी जताते हुए कहा कि पिछले मुकाबले के बेस्ट खिलाड़ी को कैसे ड्रॉप किया जा सकता है.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘प्लेयर ऑफ द मैच को टीम से बाहर कर देना सच में अविश्वसनीय है. ये फिर भी छोटा शब्द है. मैं इससे ज्यादा कटु शब्द का इस्तेमाल करना चाहता हूं. आपने एक ऐसे खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया जिसने पिछले मैच में 20 में से 8 विकेट लिए. जबकि टीम में दो और स्पिनर्स थे. उनमें से किसी एक को ड्रॉप होना चाहिए था. चाहे कुछ भी हो कुलदीप को खेलना चाहिए था.’


कुलदीप यादव से फैंस और पूर्व खिलाड़ियों को हमदर्दी
सिर्फ गावस्कर ही नहीं बल्कि दूसरे पूर्व क्रिकेटर और फैंस भी कुलदीप यादव के साथ हमदर्दी जताते हुए नजर आए. पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने ट्वीट कर लिखा कि कुलदीप यादव होना बेहद कठिन है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कुलदीप यादव के साथ ऐसा अकसर क्यों होता है. उनके साथ आप ऐसे बार-बार नहीं कर सकते. प्लीज कोई उनके कंधे पर हाथ रखकर कहो कि दिल छोटा ना करो.’

बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद कुलदीप लगातार होते हैं ड्रॉप
बता दें कुलदीप यादव का तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन रिकॉर्ड है. ये चाइनामैन गेंदबाज तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुका है. साल 2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाला ये गेंदबाज पिछले 5 सालों में सिर्फ 8 ही टेस्ट खेल पाया. वनडे और टी20 में भी वो एक विकेट-टेकर गेंदबाज के तौर पर उभरे, उन्होंने खुद को साबित किया लेकिन आज भी उनकी जगह टीम में पक्की नहीं है.

Share:

Next Post

चीन में कोरोना का कहर, क्या फिर भारत में लगेगा लॉकडाउन? डॉक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी

Thu Dec 22 , 2022
नई दिल्ली: चीन में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन नए मामलों में इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की कमी देखी जा रही है. चीन में कोरोना से हालात नियंत्रण से बाहर दिखाई दे रहे हैं. चीन के अलावा अमेरिका और […]