इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फोटो देखकर पिस्टल, बंदूक और कार्बाइन तक तैयार कर लेते हैं सिकलीगर

इंदौर, मेघश्याम आगाशे। देशभर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीगर इतने माहिर हैं कि देसी पिस्टल के अलावा फोटो देखकर बंदूक और कार्बाइन तक बना लेते हैं। हालांकि यह हुनर कुछ सिकलीगरों के पास ही है। पहले पुलिस भोपाल में इनकी बनाई एक कार्बाइन जब्त कर चुकी है। वहीं कई बार इनके पास से बंदूकें भी मिली हैं। अब ये मौत का सामान बनाने के लिए तकनीक का सहारा ले रहे हैं और बल्क में हथियार तैयार कर कई राज्यों में भेज रहे हैं, जिसके चलते पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

एक व्यक्ति एक दिन में तैयार कर लेता है दो पिस्टल
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि पहले सिकलीगरों को एक पिस्टल बनाने में काफी दिन लगते थे, लेकिन अब ये तकनीक का सहारा लेकर मौत के सामान के लिए ट्रिगर, बैरल, मैग्जीन और कारतूस के लिए खोल लेथ मशीन पर बल्क में बनवाते हैं, जिसके चलते उनको केवल इसका असेंबल करना होता है। इसके चलते एक सिकलीगर एक दिन में दो देसी पिस्टल तैयार कर लेता है। बड़ा ऑर्डर आने पर ये लोग घर-घर से पिस्टल लेकर बड़ी खेप दे देते हैं। ऐसी ही खेप क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले पकड़ी थी। इससे पहले क्राइम ब्रांच 590 बैरल और गोली के चार सौ से अधिक खोल जब्त कर चुकी है।


वॉट्सऐप पर सौदा, ऑनलाइन पेमेंट
पुलिस से बचने के लिए ये लोग अब वॉट्सऐप पर फोटो भेजकर सौदा करते हैं और अपने नौकरों के नाम से बैंक खाते खोलकर उसमें पहले ही ऑनलाइन पेमेंट जमा करवा लेते हैं। खासकर पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में ये बड़ी खेप भेज रहे हैं। क्राइम ब्रांच इस तरह की कई गैंग को पकडक़र बल्क में पिस्टल जब्त कर चुकी है।

प्लेन से भी घूमने की बात आ रही सामने
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनके बच्चे भी इस गोरखधंधे में जुड़े हैं। इसके चलते अब ये लोग सौदे के लिए प्लेन से भी सफर करने लगे हैं। कई बार कारों से भी दूसरे राज्यों में जाते हैं। सबसे अधिक पैसा जुए में उड़ाते हैं। कई बड़े सिकलीगर जुए के शौकीन हैं।

हथियार बनाने में हैं माहिर : एडिशनल कमिश्नर
एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर का कहना है कि यू तो सालों से सिकलीगर हथियार बनाकर बेच रहे हैं, लेकिन अब ये तकनीक का उपयोग कर रहे हैं और हर तरह का हथियार बनाने में माहिर हैं। जेल से इनका नेटवर्क देशभर में फैला है। अब तो कई राज्यों की पुलिस खरगोन, खंडवा, धार जिलों में इनके डेरों पर छापा मारने आती है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। क्राइम ब्रांच लगातार अब इस पर कार्रवाई कर रही है।

Share:

Next Post

उज्जैन में गुर्जर गैंग से मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Thu Nov 3 , 2022
उज्जैन।  उज्जैन (Ujjain) में पुलिस ( Police) और गुर्जर गैंग (Gujjar Gang) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में दो इनामी बदमाश घायल हुए, जबकि थाना प्रभारी को भी चोट आई है। पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि गुर्जर गैंग के हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश विक्रम नगर पुल पर लूटपाट (Looting) की योजना बना रहे हैं। […]