खेल

सहवाग ने दहिया को दांत से काटने वाले रेसलर को जमकर लताड़ा, ट्विटर पर निकाला गुस्सा

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को खेले गए 57 किग्रा वर्ग के कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में भारतीय पहलवान रवि दहिया को काटने वाले कज़ाकस्तान के रेसलर नूरइस्लाम सनायेव पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग जमकर भड़के हैं. रवि दहिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हार की कगार पर पहुंचकर इस पहलवान ने बेहद शर्मनाक हरकत की थी.

दहिया को कज़ाकस्तान के रेसलर ने काटा
कज़ाकस्तान के रेसलर नूरइस्लाम सनायेव ने आखिरी मिनट में भारतीय पहलवान रवि दहिया को हाथ पर जोर से दांत काट लिया था. रवि इस दर्द को सहते रहे और सनायेव को छोड़ा नहीं और अंत में जीत दर्ज करके ही उठे. रवि दहिया के हाथ पर गहरा घाव देखने को मिला.

सहवाग ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा
वीरेंद्र सहवाग ने कज़ाकस्तान के रेसलर नूरइस्लाम सनायेव को ट्विटर पर जमकर लताड़ा. सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह कितना गलत है, जब रवि दहिया की हिम्मत नहीं तोड़ पाया तो कज़ाकस्तान के रेसलर नूरइस्लाम सनायेव ने यह किया. बहुत ही शर्मनाक लूजर सनायेव. गजब रवि बहुत सीना चौड़ा किया आपने.’

दहिया का मुकाबला अब गोल्ड के लिए
बता दें कि भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में 57 किग्रा वर्ग के कुश्ती के फाइनल में जगह बना ली है. रवि कुमार दहिया ने भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया. अब दहिया का मुकाबला गोल्ड के लिए होगा. सिल्वर मेडल पक्का करके रवि दहिया ने 2012 के लंदन ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे रेसलर सुशील कुमार की उपलब्धि की बराबरी कर ली है. रवि अब राइफल निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के 2008 के बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि की बराबरी करने से महज एक जीत दूर रह गए हैं.

Share:

Next Post

पेगासस विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने वकील की खिंचाई की

Thu Aug 5 , 2021
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को अधिवक्ता (Lawyer) एम.एल. शर्मा की खिंचाई की (Pulls up), जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) को पेगासस जासूसी (Pegasus controversy) मामले में अदालत की निगरानी वाली एसआईटी (SIT) जांच की मांग करने वाली अपनी याचिका (Petition) में प्रतिवादी […]