विदेश

अमेरिका में सीनेट चुनाव : दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर

न्‍यूयॉक । अमेरिका (US) में सीनेट चुनाव (Senate Elections) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) को मजबूत करने में जुटे हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश में लगी है। नतीजों में दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

नॉर्थ कैरोलिना से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार टेड बड ने अमेरिकी सीनेट के लिए हुई प्राइमरी में जीत हासिल की है और अब उनका मुकाबला उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश चेरी बेयस्ली से होगा। बेयस्ली डेमोक्रेटिक पार्टी से अश्वेत उम्मीदवार हैं।

इस बीच, पेंसिल्वेनिया में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी गोव जॉन फेटरमैन (52) ने सीनेट सीट के लिए आसानी से अपनी पार्टी का नामांकन सुरक्षित कर लिया। उन्होंने पेसमेकर लगाने के लिए हाल ही में सर्जरी कराई थी। पेंसिल्वेनिया में गवर्नर के लिए हुए प्राइमरी में रिपब्लिकन की ओर से डगलस मास्ट्रियानो ने जीत दर्ज की है।

केंटकी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के चार्ल्स बुकर ने नामांकन के लिए प्राइमरी में जीत दर्ज की, जबकि रिपब्लिकन की ओर से रैंड पॉल इसमें विजयी हुए हैं। इन प्राइमरी के नतीजों से ही स्पष्ट होगा कि इस साल के अंत में होने वाले सीनेट चुनाव में दोनों दलों के बीच मुकाबला कितना कड़ा होगा।

Share:

Next Post

दो ISI जासूसों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन पर बेच रहे थे नींबू पानी

Thu May 19 , 2022
अमृतसर । पाक की नापाक हरकत धरी की धरी रह गई, क्‍योंकि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस’ (ISI) के लिए जासूसी (spy) करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को दावा किया कि उसने सीमा पार से संचालित होने वाले एक जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया […]