बड़ी खबर

गुरमीत राम रहीम और बिलकिस बानो के दोषियों को वापस जेल भेजें – स्वाति मालीवाल


नई दिल्ली । बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के दोषियों (Convicts) और गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को वापस जेल भेजने (Send Back to Jail) की मांग करते हुए (Demanding) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW President) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है (Wrote A Letter) । शनिवार (29 अक्टूबर) को स्वाति ने चिट्ठी की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी।


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें बलात्कार के दोषियों की सजा में छूट और पैरोल को प्रतिबंधित करने के लिए मजबूत कानूनों और नीतियों की मांग की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बिलकिस बानो और गुरमीत राम रहीम के मामलों का हवाला देते हुए मांग की है कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों और गुरमीत राम रहीम को वापस जेल भेजा जाए।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “बिल्किस बानो के रेपिस्ट की रिहाई और राम रहीम की पैरोल ने देश की हर निर्भया का हौसला तोड़ा है। मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख दोषियों की सजा में छूट और पैरोल नियमों में बदलाव करने का आग्रह किया है। साथ ही बिल्किस बानो के रेपिस्ट और राम रहीम को वापिस जेल पहुंचाने की मांग की है।”

Share:

Next Post

इंजन में खराबी से स्वदेशी क्रूज मिसाइल प्रणाली का दूसरा परीक्षण 'फ्लॉप'

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) की पहली स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) प्रणाली का लगातार दूसरा परीक्षण तकनीकी (test technical) खराबी के चलते फ्लॉप हो गया। 2020 से अब तक किए गए आईटीसीएम (ITCM) के तीन परीक्षणों में से दो विफल रहे हैं और एक ने ‘आंशिक सफलता’ (partial success) हासिल की है। इंजन में तकनीकी […]