देश राजनीति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छह बार के विधायक ने किया राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) और छह बार के विधायक सुरेश राउत्रे (Six-time MLA Suresh Routray) ने गुरुवार को चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे मन्मथ राउत्रे ओडिशा की जटानी विधानसभा सीट से अगला चुनाव लड़ेंगे। संजय राउत्रे ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) को संबोधित करते हुए कहा, “मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा। हालांकि, मेरे सबसे छोटे बेटे मन्मथ राउत्रे कांग्रेस के टिकट पर जटानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।” एक सवाल के जवाब में 80 वर्षीय राउत्रे ने कहा कि वह पिछले 55 साल से कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता थे और उनका भविष्य में पार्टी बदलने का कोई इरादा नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही पार्टी के प्रति अपनी वफादारी साबित कर दी है और 55 साल तक पार्टी की सेवा की है और कभी भी अपने निजी लाभ के लिए पार्टी का इस्तेमाल नहीं किया। मैं पार्टी के लिए ईमानदारी से काम कर बेहद संतुष्ट हूं और ऐसा करना जारी रखूंगा, भले ही मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।”


बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के कुछ दिन बाद राउत्रे की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनके बेटे मन्मथ क्षेत्रीय पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, राउत्रे ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “मेरे बेटे सिद्धार्थ ने ऊंचाई वाली चोटियों पर चढ़कर राज्य का नाम रोशन किया है। मैं अपने बेटे की सफलता की कहानी साझा करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गया था। मुख्यमंत्री और 5टी सचिव (वीके पांडियन) दोनों मेरे बेटे की सफलता के बारे में जानकर खुश थे।” सिद्धार्थ राउत्रे ने पिछले साल माउंट एवरेस्ट फतह किया था। उन्होंने साफ किया कि बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उनकी कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्णा मोहताब को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले और पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक के अनुयायी दिग्गज नेता जटानी निर्वाचन क्षेत्र से छह बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे। 1977 में उन्होंने जनता पार्टी के टिकट पर यह सीट जीती। बाद में, उन्होंने कांग्रेस से 1980, 1985, 1995, 2000 और 2019 में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

Share:

Next Post

उमा भारती ने कुमार विश्वास को बताया विकृत बुद्धि, कही ये बात

Thu Feb 23 , 2023
उज्जैन। कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर टिप्पणी करके बीजेपी नेताओं (BJP leaders) के निशाने पर हैं। अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुमार विश्वास पर नाराजगी जताते हुए उनको विकृत बुद्धि का बताया हैं। उमा भारती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कुमार विश्वास तुमने तो माफी […]