बड़ी खबर व्‍यापार

बाजार गिरा: सेंसेक्स 1466 अंक टूटकर 57367 पर खुला, निफ्टी भी 17200 से नीचे फिसला

मुबंई। शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, इस गिरावट ने दलाल स्ट्रीट को बड़ा झटका दिया है। बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में ही 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया था, सेंसेक्स आज करीब 1500 अंक नीचे और निफ्टी 370 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला है। आईटी इंडेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है. रुपया अपने ऑलटाइम लो 80.12 पर पहुंच गया है जो घबराहट को और भी बढ़ा रहा है।


आज कैसी हुई बाजार की शुरुआत
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1,466 अंक यानी 2.49 फीसदी की भारीभरकम गिरावट के साथ 57,367 पर खुला है, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 370 अंक यानी 2.11 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 17,188.65 पर खुला है और इस तरह 17200 के भी नीचे फिसल गया है।

क्या है सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
निफ्टी के 50 में से 50 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं, सेंसेक्स के 30 में 30 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं और बीएसई के सभी सेक्टर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 823 अंकों यानी 2.13 फीसदी टूटकर 38154 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी आईटी इंडेक्स में तो 4.20 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। आज के कारोबार में प्री-ओपन ट्रेड में भी लाल ही निशान छाया हुआ है, प्री-ओपन में ही बाजार 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। बीएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट है, प्री-ओपन में सेंसेक्स में 1500 अंक के करीब की गिरावट है।

 

Share:

Next Post

MODI@20 में केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया-कैसे बदल रहा है पीएम मोदी की योजनाओं से भारतीयों का जीवन  

Mon Aug 29 , 2022
जयपुर ।  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जब पीएम बने तो मैं ग्रामीण विकास मंत्री (Rural Development Minister) था, उस समय गरीबों को खाद्यान्‍न दिया जा रहा था. लेकिन उन्होंने सोचा कि केवल दाल और आटे से काम नहीं चलेगा. मसाला और तेल कैसे आएगा. इसके लिए हर गरीब घर को सहायता देने पर (PM Modi […]