बड़ी खबर व्‍यापार

Share Market : सेंसेक्स 533 अंक नीचे 48,683 पर कारोबार कर रहा और निफ्टी में…

मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेत से बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली देखने को मिल रही है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 244.16 अंकों (0.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,972.36 के स्तर पर खुला. सुबह 9.35 मिनट पर BSE सेंसेक्स 548 अंक गिरकर 48,668.39 पर कारोबार कर रहा है.


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी निफ्टी 14400 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी और निफ्टी (Nifti) बैंक हफ्ते भर में 4 से 6 फीसदी तक टूटे. मिडकैप में सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार में लगातार 6वें दिन गिरावट है. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा. जबकि इस सप्ताह अब तक बाजार हर दिन गिरावट के साथ ही बंद हुआ है.

BSE पर कुल 2,433 कंपनियां ट्रेड कर रही है. 1,924 कंपनियों के शेयर नीचे है. 89 कंपनियों के शेयर में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट (Market) कैप घटकर 199.10 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 201.12 लाख करोड़ रुपए रहा था.


जापान का निक्केई इंडेक्स (Index) 285 अंक यानी 0.94 फीसदी नीचे 29,931 पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 458 अंक यानी 1.56 फीसदी की गिरावट आई और यह 28,946 पर आ गया. इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी एक-एक फीसदी की गिरावट है. ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज 25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 6,978 अंकों पर कारोबार कर रहा है. नैस्डैक इंडेक्स 3.02 फीसदी गिरकर 13,116 अंकों पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.48 फीसदी नीचे 3,915 अंक पर आ गया. डाउ जोंस भी 153 अंकों की गिरावट के साथ 32,862 पर बंद हुआ है.

Share:

Next Post

Nirmala Sitharaman ने कहा-माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी सभी कानून का सामना करने के लिए आ रहे हैं वापस

Fri Mar 19 , 2021
नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (Mallya, Nirav Modi, Mehul Chowki), ये सभी भगोड़े कारोबारी कानून का सामना (Face the law) करने के लिए भारत वापस आ रहे हैं। सरकार ब्रिटेन (Britain) से माल्या और नीरव मोदी (Mallya and Nirav Modi) […]