व्‍यापार

Share Market: सेंसेक्‍स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया मालामाल


मुंबई: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन हरियाली दिख रही है. आज बाजार हरे निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद हरे निशान में ही बंद हुआ है.

आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65% की तेजी के साथ 53,760.78 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 116.25 अंक यानी 0.73% की तेजी के साथ 16,054.90 अंकों पर बंद हुआ है. आज शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान में तो 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए तो 34 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं.

आज से बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर 3.23 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.93 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.84 फीसदी, एचयूएल 2.83 फीसदी, महिंद्रा 2.61 फीसदी, मारुति 2.45 फीसदी, लार्सन 2.35 फीसदी, एचडीएफसी 2.25 फीसदी, नेस्ले 2.22 फीसदी, बीपीसीएल 1.94 फीसदी, भारती एयरटेल 1.58 फीसदी हैं.


आज के कारोबार में गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टाटा स्टील 2.67 फीसदी, पावर ग्रिड 2.58 फीसदी, एचसीएल टेक 2.20 फीसदी, विप्रो 1.89 फीसदी, जेएसडब्ल्यु 1.30 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.91 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.64 फीसदी, ओएनजीसी 0.47 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.20 फीसदी के साथ गिरे हैं.

ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है और प‍िछले चार कारोबारी सत्र से लगातार ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. एक बार फ‍िर ग्‍लोबल मार्केट की सुस्‍ती के बीच हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन स्‍टॉक मार्केट हरे न‍िशान के साथ खुले. शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में ही खरीदारी ही देखने को म‍िली. आगे भी दिन भर का सेशन हरे निशान में रहा.

दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में आज कमजोरी के संकेत मिले. अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. डाओ जोंस 600 प्‍वाइंट से ज्यादा गिरने के बाद 142 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि यूरोपीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, एशियन मार्केट में भी हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है. एलआईसी के शेयर में आज 15 जुलाई को फिर गिरावट दिखी है. आज LIC के शेयर 4.10 अंक यानी 0.58% की गिरावट के साथ 708.20 पर ट्रेड कर रहे हैं.

Share:

Next Post

रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

Fri Jul 15 , 2022
कोलंबो । रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में (As Acting President) शपथ ली (Sworn In) । श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। वहीं गेविंदु कुमारतुंगा, सांसद, SLPP, श्रीलंका ने कहा कि हमने अगले राष्ट्रपति का चयन […]