बड़ी खबर व्‍यापार

241 अंकों की तेजी के साथ 37000 के ऊपर खुला सेंसेक्स


मुंबई । शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार मंगलवार को तेजी के साथ दर्ज किया जा रहा है. आज कारोबार में सेंसेक्स 153.26 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,092.86 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 55.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,946.65 के भाव पर खुला है.

इसे यदि दूसरी तरह से समझें तो शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 241.91 अंक यानी 0.65 फीसदी ऊपर 37181.51 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.65 फीसदी यानी 70.95 अंकों की बढ़त के साथ 10962.55 के स्तर पर खुला।

आज सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, रियल्टी, फार्मा, ऑटो, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

बाजार में एक्साइड इंडस्ट्रीज, वोल्टास, जी इंटरटेनमेंट, टाटा कंज्यूमर, केडिला हेल्थ, हीरो मोटोकॉर्प, अमारा राजा बैट्री, कोलगेट, भारती इंफ्राटेल, मुथूट फाइनेंस, मेरिको, अपोलो हास्पिटल, हेवेल्स इंडिया, अपोलो टायर्स, इंटरग्लोब एविएशन, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, बंधन बैंक, एस्कॉर्ट्स, मारूति सुजूकी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, हिंडाल्को, अडानी इंटरप्राइजेज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, सन फार्मा, ग्लेनमार्क, बोस, ब्रिटानिया, आयशर मोटर्स, सीमेंस, फेडरल बैंक, बाटा इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, डिवीस लैब्स, भारत इलेक्ट्रिक, टोरेंट फार्मा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

वहीं, बजाज ऑटो, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड और कोल इंडिया की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं पावर ग्रिड, सिप्ला, टाटा मोटर्स, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और श्री सीमेंट के शेयर गिरावट पर खुले।

यहां बाजार में आज उज्जीवन फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, पीएनबी, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, बर्जर पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, महानगर गैस, पीरामल इंटरप्राइजेज, टीवीएस मोटर, गेल, आईजीएल, टाटा स्टील, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, गोदरेज कंज्यूमर, माइंडट्री, एचडीएफसी लाइफ, इंफो एज और टाइटन में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

बतादें कि पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 667.29 अंक नीचे 36939.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.57 फीसदी नीचे 173.60 अंकों की गिरावट के साथ 10899.85 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 231.55 अंक यानी 0.62 फीसदी नीचे 37375.34 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.57 फीसदी यानी 63.20 अंकों की गिरावट के साथ 11010.25 के स्तर पर खुला था।

Share:

Next Post

इस माह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

Tue Aug 4 , 2020
इस माह यानि अगस्त के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से कुछ फिल्में बड़े प्रोड्क्शन हाउस की हैं और कुछ मीडियम बजट की फिल्में है. अनलॉक 3 में भी थिएटर्स को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. जिस वजह से इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज […]