व्‍यापार

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के एमकैप में 1,02,779.4 करोड़ रुपये की कमी

मुम्बई। बीते हफ्ते सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में कुल 1,02,779.4 करोड़ रुपये की कमी आई है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुआ है।

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध शीर्ष 10 कंपनियों में से आरआईएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई है। इस दौरान हिंदुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप बढ़ा है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 39,355.06 करोड़ रुपये घटकर 14,71,081.28 करोड़ रुपये पर आ गया है। टीसीएस का मार्केट कैप 19,681.25 करोड़ रुपये घटकर 10,36,596.28 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 19,097.85 करोड़ रुपये घटकर 6,59,894.13 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसके साथ ही भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,875.11 करोड़ रुपये गिरकर 2,19,067.91 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एचसीएल टेक का मार्केट कैप 7,842.49 करोड़ रुपये घटकर 2,24,447.24 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 3,927.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 2,73,075.43 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसके विपरीत इंफोसिस का मार्केट कैप 8,540.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,80,291.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में 3,290.64 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 2,64,555.97 करोड़ रुपये रहा। एचयूएल का मार्केट कैप 2,795.97 करोड़ रुपये बढ़कर 5,05,330.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी हाउसिंग के मार्केट कैप में 502.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 3,51,986.24 करोड़ रुपये रहा।

उल्लेखनीय है कि बाजार मूल्यांकन के मामले में बीते हफ्ते आरआईएल शीर्ष पर रहा उसके बाद क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ईपीएल : मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल यूनाइटेड को 4-1 से हराया

Sun Oct 18 , 2020
लंदन। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में न्यूकैसल यूनाइटेड को 4-1 से हरा दिया। इस मुकाबले में न्यूकैसल ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के दूसरे ही मिनट में मैनचेस्टर यूनाइटेड के डिफेंडर ल्यूक शॉ द्वारा आत्मघाती गोल की बदौलत न्यूकैसल को 1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद हालांकि मैनचेस्टर यूनाइटेड की […]