बड़ी खबर

सीरम ने घटायी वैक्‍सीन की कीमत, राज्य 300 रुपये में खरीद पाएंगे

नई दिल्ली। कोविशील्ड वैक्सीन(Covishield vaccine) की कीमत को लेकर राहत की खबर आ रही है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने राज्यों (States) के लिए इसकी कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दिया है। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने वैक्सीन(Vaccine) के एक डोज(One Dose) की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए घटाई हैं। निजी अस्पतालों (Private Hospital) के लिए अभी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी, निजी अस्पतालों को अभी 600 रुपये ही चुकाने होंगे।



कोविशील्ड की कीमत घटाए जाने के बारे में सीरम संस्थान के सीईओ पूनावाला ने ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सीरम की तरफ से एक परोपकारी कदम उठाते हुए, मैं तुरंत ही राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये करता हूं। इससे राज्य सरकारों के फंड से करोड़ों रुपये बचेंगे। इससे और अधिक वैक्सीनेशन किया जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डीसीजीआई ने जनवरी में दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। इसमें एक सीरम की कोविशील्ड है और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल थीं। इससे पहले सीरम संस्थान ने केंद्र सरकार को एक डोज 250 रुपये की उपलब्ध करवाई थी, जिसके बाद कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी गई थी। इसके बाद एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण होने की घोषणा के बाद हाल ही में सीरम संस्थान और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के नए दाम घोषित किए थे।
परंतु पूनावाला के ताजे एलान के अनुसार, सीरम संस्थान अब 300 रुपये में राज्य सरकारों और 600 रुपये में प्राइवेट अस्पतालों को टीका देगा। भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में राज्य सरकारों को देगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 1200 रुपये तय की गई है।

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट बोला-ऐसा लगता है केंद्र सरकार चाहती है लोग मरते रहें

Wed Apr 28 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना संकट (Corona Crisis) को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एक बार फिर सख्त टिप्पणी की है। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र चाहता है कि लोग मरते रहें क्योंकि कोविड-19 (Covid-19)के उपचार में रेमडेसिविर(Remdesivir) के इस्तेमाल को लेकर नए प्रोटोकॉल […]