बड़ी खबर

सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 13 अप्रैल को

नई दिल्ली: सूरत (Surat) सेशन कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अपील को स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी को सेशल कोर्ट से जमानत मिली है. इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को की जाएगी. राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत भी दी गई है. राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम वाले बयान वाले मामले में सूरत की निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद ही उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी. इसके खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात के सूरत स्थित सेशन कोर्ट का रुख किया है.

2019 चुनावी कैंपेन के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाला बयान दिया था. इसी बयान पर उनको सूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. सजा के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी. इस मामले में लेकर कांग्रेस का हंगामा भी चल रहा है. लोकसभा और राज्यसभा सांसद आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे. विपक्ष का आरोप है कि जान बूझकर ऐसा किया जा रहा है.


2024 में देशभर में चुनाव होने वाले हैं. अगर उनकी सदस्यता बहाल नहीं हुई तो वो 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. ऐसे में तो सवाल ये भी उठने लगे थे कि आखिर कांग्रेस का 2024 में चेहरा कौन होगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिल्ली में रैली करके केंद्र सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी के सूरत पहुंचने से पहले गुजरात कांग्रेस के नेता उनका इंतजार कर रहे थे. पहले से ही आदेश दिया गया था कि सीनियर लीडर्स वहां पर मौजूद रहेंगे. राहुल की अपील के दौरान तीन सीएम भी मौजूद थे.

Share:

Next Post

एमपीएस एकेडमी का वार्षिक समारोह संपन्न, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

Mon Apr 3 , 2023
महिदपुर। एजुकेशनवेल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा निर्देशित एमपीएस ग्रुप की सीबीएसई संबंद्ध संस्था एमपीएस एकेडमी का सत्र 2022-23 का सत्रांत समारोह वार्षिक गतिविधियों के पुरस्कार वितरण, प्रतिभा सम्मान के साथ विगत दिनों संस्था के प्रशासनिक परिसर भीमाखेड़ा में संपन्न हुआ। समारोह नेशनल क्रिकेटर एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमणीक सलूजा के मुख्य आतिथ्य, पत्रकार […]