इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रात और सुबह तीखी ठंड, दिन में तेज धूप से असर कम

  • पश्चिम में 16.1 डिग्री और पूर्व में 15 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

इंदौर। शहर में रात और सुबह ठंड का असर बढ़ता जा रहा है, वहीं दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है। रात की अपेक्षा दिन का तापमान लगभग दोगुने पर है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर से ठंड में और बढ़ोतरी होगी। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल दिन का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री रहा, जो सामान्य था, वहीं कृषि महाविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना केंद्र पर दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। विशेषज्ञों की माने तो इस बार दिन में तापमान सामान्य से उपर और रात में सामान्य से नीचे रहेगा। ठंड का समय और तीव्रता ज्यादा रहेगी।


Share:

Next Post

शिक्षक भर्ती घोटाला, प्रक्रिया रोकी

Fri Oct 28 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश में जनजाति विभाग (Tribal Department in Madhya Pradesh) में हो रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। प्रक्रिया के दौरान फर्जी प्रमाण-पत्र और अंकसूची (Mark Sheet) मिलने की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। लगातार मिल रही इस तरह की शिकायत के बाद प्रमाण-पत्रों की […]