इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिस ड्रेनेज लाइन के लिए एमआईसी मेंबरों ने किया था बहिष्कार, अब हुआ उसका भूमिपूजन

  • निगम सभापति के वार्ड में साढ़े 8 करोड़ की लागत से डलना है ड्रेनेज लाइन

इंदौर (Indore)। करीब पांच महीने पहले जिस ड्रेनेज लाइन की स्वीकृति के लिए एमआईसी मेंबरों ने महापौर परिषद की बैठक का बहिष्कार किया था, आखिरकार कल उसका भूमिपूजन हो ही गया। यह लाइन निगम सभापति के वार्ड में डलना है, जिसकी डिमांड कई महीनों से की जा रही थी। यही नहीं, यह अब तक की सबसे अधिक लागत की ड्रेनेज लाइन मानी जा रही है, जिसकी लागत साढ़े आठ करोड़ रुपए है।

अनूप टॉकिज चौराहे से लेकर आईटीआई तक डलने वाली इस ड्रेनेज लाइन का विधायक रमेश मेंदोला एवं सभापति मुन्नालाल यादव ने भूमिपूजन कर काम शुरू करवाया। इस लाइन के डलने के बाद नंदानगर, पाटनीपुरा मेनरोड, भमोरी, बजरंग नगर, कारसदेव नगर, क्लर्क कालोनी सहित आधा दर्जन से अधिक कालोनियों और मोहल्लों की ड्रेनेज समस्या हल हो जाएगी। अभी बार-बार लाइन चोक होने के कारण समस्या आती है। ड्रेनेज लाइन की लागत 8 करोड़ 32 लाख रुपए बताई गई है। इसके सहित अन्य कार्यों का भी भूमिपूजन हुआ, जिनकी कुल लागत 10 करोड़ रुपए है।


इस मौके पर मेंदोला ने यादव की तारीफ की और कहा कि आज के समय में नगर निगम में इतना बड़ा टेंडर स्वीकृत कराना मुश्किल है। ऐसे में उन्होंने इसे स्वी$कृत करा लिया। हालांकि इसे स्वीकृत कराने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था और तत्कालीन निगमायुक्त प्रतिभा पाल के समय आयोजित महापौर परिषद की बैठक में एमआईसी मेंबर जीतू यादव और राजेंद्र राठौर ने जब इसकी मांग उठाई तो उस समय मना कर दिया गया था और दोनों ने परिषद की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इसको लेकर भी बवाल मचा था। हालांकि बाद में पाल ने ही इसे स्वीकृति दी और अब जाकर इसका भूमिपूजन हो पाया है।

Share:

Next Post

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इसी हफ्ते इंदौर पहुंच जाएगी टीम

Wed Aug 16 , 2023
निगम ने कसी कमर, बारिश के चलते परेशानी मगर सर्वे टीम को दिल्ली से दी गाइडलाइन में इसका विशेष उल्लेख भी… आज मेरी माटी-मेरा देश अभियान सभी 85 वार्डों में चलेगा इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) की असली चुनौती का वक्त अब आ गया और सातवीं बार नम्बर वन का खिताब हासिल करने के […]