विदेश

शहबाज शरीफ का फूटा गुस्सा और फिर इमरान के लिए ये कहा…


इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में जारी सियासी उथल-पुथल अभी भी बरकरार है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा है कि संसद की गरिमा बहाल करना और पारदर्शी चुनाव देश के लिए जरूरी है.

इमरान खान (Imran Khan) को कोसते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि उनमें और एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) में कोई खास अंतर नहीं है. शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि हिटलर ने देश को खत्म कर जर्मनी को अपने कब्जे में ले लिया था. PML-N नेता ने यह भी कहा कि गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान को कई दशक पीछे धकेल दिया गया है. देश में चारों ओर गरीबी और बेरोजगारी फैली हुई है, जबकि महंगाई आसमान पर पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि हमें देश को बचाने की जरूरत है. हमें संसद को सशक्त भी करना होगा. वहीं, पीएमएल-एन नेता मुहम्मद जुबैर ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक हालात देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं.



दूसरी ओर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा है कि धमकी भरी चिट्ठी पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में स्पष्ट हस्तक्षेप को दिखाती है. इस्लामाबाद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया कि ये चिट्ठी फर्जी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस चिट्ठी को लेकर कोई शक है, तो एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाए और इसकी जांच करवा ली जाए. दरअसल, इमरान खान ने दावा किया था कि अमेरिका के जरिए उनकी सरकार गिराने को लेकर एक चिट्ठी भेजी गई है. हालांकि, अमेरिका ने इमरान के आरोपों को नकार दिया था.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इसे असंवैधानिक बताते हुए रविवार को खारिज कर दिया. इसके बाद इमरान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को संसद भंग करने की सलाह दी. वहीं, राष्ट्रपति ने इमरान की सलाह को मानते हुए संसद को भंग कर दिया. ये सब होता देख विपक्ष हमलावर हो गया और उसने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही. दूसरी ओर, देश में राजनीतिक उठापटक देख सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया और अब इस पर सुनवाई चली और फैसला इमरान खान के विरोध में आया है.

 

Share:

Next Post

Saqib Saleem ने 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगी' से रखा था बॉलीवुड में कदम

Fri Apr 8 , 2022
फिल्म अभिनेता साकिब सलीम (Saqib Saleem) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। 8 अप्रैल 1988 को नई दिल्ली में जन्मे साकिब के पिता सलीम कुरैशी (Saqib Saleem) दिल्ली में रेस्टोरेंट ओनर और माँ अमीना कुरैशी गृहणी है। साकिब की बहन हुमा कुरैशी बॉलीवुड की […]