भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शाहपुरा: मां की आखों के सामने तीसरी मंजिल से गिर गई मासूम, मौत

भोपाल। शाहपुरा स्थित बावडिय़ा कला में बने मारूती सहयोग काम्पलेक्स की तीसरी मंजिल में धनीराम यादव रहते हैं। वह कॉम्लैक्स में चौकीदारी के साथ ही मजदूरी का काम करते हैं। जबकि उनकी पत्नी गृहणी हैं। कल दोपहर को करीब पौने चार बजे पत्नी फ्लैट में कपड़े धो रही थी। पास में ही उनकी एक साल की बच्ची खेल रही थी। खेलते हुए बच्ची बाल्किनी तक पहुंच गई। मां की उस पर नजरें पड़ी और वह उसे बचाने के लिए पहुंची, इसी बीच बच्ची घिसटते हुए जाली के पार हुई और सीधा तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस समय मासूम के पिता घर के पास ही मजदूरी कर रहे थे। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे और बेटी को अस्पताल पहुुंचाया, जहां डाक्टरों ने भी चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बागसेवनिया के 4 ए साकेत नगर में रहने वाले शिवा दुबे पिता दिनेश चंद्र दुबे (29) की बीती देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी, परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चंद मिनटों के उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिवा को पूर्व से ही सांस लेने में तकलीफ तथा ब्लड कैंसर की बीमारी थी। पुलिस ने इस मामले में भी मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Share:

Next Post

भोपाल में बगुलों की मौत से हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका

Sat Feb 6 , 2021
बगुलो के सैंपल और बीट जांच के लिए लैब में भेजे गए भोपाल। राजधानी के करोंद क्षेत्र में 3 और 4 फरवरी को मृत पाये गए 4 बगुलों के सैम्पल और बीट जांच के लिये लैब को भेज दिए गए हैं। पशुपालन विभाग और नगर निगम के दल द्वारा मृत पाये गए बगुलों का डिस्पोजल […]