मनोरंजन

Rocketry में छाए Shahrukh Khan, छोटे रोल से किया बड़ा कमाल, फैंस बोले- किंग…


नई दिल्ली: इस शुक्रवार आर माधवन (R Madhavan) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट थिएटर्स में रिलीज हो गई. रॉकेट्री में आर माधवन ने एक वैज्ञानिक नम्बि नारायणन का रोल अदा किया है. फिल्म को तमिल के साथ हिंदी और इंग्लिश में भी रिलीज किया गया. साइंटिस्ट के रोल में आर माधवन दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. ट्विस्ट तो तब आया जब फिल्म के बीच लोगों ने कैमियो रोल में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को देखा.

किंग खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए हैं. इसलिये फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन शाहरुख खान ने पठान से पहले स्क्रीन पर आकर सबको सरप्राइज कर दिया. हां जी, सही पढ़ा आपने. जिन लोगों ने अब तक रॉकेट्री नहीं देखी है, उन्हें जानकर खुशी होगी कि माधवन की फिल्म में बॉलीवुड बादशाह ने छोटा सा रोल अदा किया है.


रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट में शाहरुख खान ने कैमियो रोल किया है. फिल्म में उन्हें नम्बि का इंटरव्यू लेते हुए दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान का किरदार छोटा, लेकिन बढ़िया है. काफी इंतजार के बाद शाहरुख को बड़े पर्दे पर देख कर उनके फैंस अपना एक्साइटमेंट नहीं रोक पाये. कैमियो रोल से शाहरुख खान ने फिर साबित कर दिया कि किंग हमेशा किंग ही रहता है.

रॉकेट्री में शाहरुख खान को देख कर उन्हें लेकर अब तक तमाम ट्वीट किये जा चुके हैं. किंग खान को देख कर किसी को चक दे इंडिया के कबीर खान की याद आ गई, तो कोई बोला ऐसे ही उन्हें किंग खान का टैग नहीं दिया गया है. रॉकेट्री से पहले शाहरुख 2018 में जीरो में नजर आये थे. 4 साल से लोग उन्हें बिग स्क्रीन पर देखने की आस लगाये बैठे हैं. ऐसे में उन्हें रॉकेट्री में देख कर लोगों के दिलों को थोड़ी ठंडक पहुंची है.

Share:

Next Post

कन्हैलाल हत्याकांड : पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से पकड़े 3 और आरोपी, बैकअप प्लान में थे शामिल

Sat Jul 2 , 2022
उदयपुर । कन्हैलाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) की जांच कर रही NIA ने इस मामले में नया खुलासा किया है. NIA की पूछताछ में […]