मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ का जलबा जारी, जानिए कमाई का आंकड़ा

मुंबई (Mumbai)। डायरेक्टर विकास बहल (Vikas Bahal) के लिए दर्शकों के सामने एक नई कहानी परोसना फायदे का सौदा साबित हुआ। विकास की फिल्म ‘शैतान’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

बता दें कि 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘शैतान’ को आज 22 दिन हो गए हैं, इसके बाद भी दर्शकों का क्रेज कम नहीं हो रहा है। फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन की दमदार एक्टिंग ने सभी को खूब इंप्रेस किया। बॉक्स ऑफिस पर भी ‘शैतान’ ने जमकर कमाई की। ऐसे में अब ‘शैतान’ के 22वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं।



अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ के जरिए दर्शकों को एक फ्रेश कहानी देखने के मिल रही है। इसका नाम भले ही ‘शैतान’ हो लेकिन ये कोई हॉरर मूवी नहीं बल्कि काले जादू पर बेस्ड है। फिल्म में ज्योतिका की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है। रिलीज के 22 दिनों बाद भी ‘शैतान’ करोड़ों का बिजनेस कर रही है।’शैतान’ ने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
वहीं, बाद में इसकी कमाई में अच्छा खासा उछाल आया। हलांकि, अब धीरे-धीरे कमाई का ग्राफ डाउन होता नजर आ रहा है। इसके बाद भी ये फिल्म बाकी फिल्मों से बेहतर बिजनेस कर रही है। ऐसे में अब ‘शैतान’ के शुक्रवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।

Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने 22वें दिन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 135.35 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।

Share:

Next Post

5G: खराब नेटवर्क से परेशान हैं तो बदलें फोन में ये सेटिंग्स

Sat Mar 30 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में 5जी की लॉन्चिंग (Launch of 5G in the country) हो गई हैं। तमाम टेलीकॉम कंपनियों (All telecom companies) के दावे के मुताबिक देश के कोने-कोने में हाई स्पीड 5जी इंटरनेट (High speed 5G internet) पहुंच गया है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि शहर के लिए लोग कॉल ड्रॉप […]